व्हाइट हाउस खेल रहा परिचय-परिचय, क्रिएटिव के प्रत्याशी निकले सामूहिक
ग्वालियर, न.सं.। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में व्हाइट हाउस द्वारा चार नए चेहरे उतारे जाने के बाद व्यापारियों के बीच उनका न तो परिचय का अता-पता लग रहा है और न ही नाम का। यही कारण है कि बंधन वाटिका में होने वाली रात्रिकालीन बैठक में बार-बार इन प्रत्याशियों को खड़ा कर उनका परिचय कराया जा रहा है। इसी के साथ हाउस में यह भी चर्चा है कि इन प्रत्याशियों के साथ अभी तक कोई भी वरिष्ठ नेता साथ नहीं चला है। जिससे हाउस छिन्न-भिन्न नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर चुनाव के पूर्व जिस क्रिएटिव हाउस में जबरदस्त फूटन थी, वही अब पूरी तरह एकजुट होकर चुनाव मैदान में हैं। क्रिएटिव हाउस ने एक रणनीति के तहत पर्चा दाखिल के बाद से ही अपने सभी प्रत्याशियों को अलग-अलग प्रचार के लिए भेजा, ताकि इन प्रत्याशियों का व्यक्तिगत जनसंपर्क हो सके। इसके बाद बुधवार से यह सभी प्रत्याशी एक साथ बाजारों में जनसंपर्क के लिए निकलना शुरू हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस ने अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा सबसे पहले कर दी थी। जबकि क्रिएटिव हाउस ने समूचे छहों प्रत्याशियों की घोषणा एक साथ की। इसके बाद व्हाइट हाउस ने अपने चार प्रत्याशियों की घोषणा की तो यह निर्णय चौकाने वाला था क्योंकि जो वरिष्ठ नेता टिकट मांग रहे थे उनके नाम एक तरफ रख दिए गए। और तो और चेम्बर के समानांतर कार्य करने वाली संस्था कैट से जुड़े व्यापारियों ने भी हालत बदतर देख चुनाव मैदान में न कूंदने का निर्णय लिया। पिछले 12 दिन से दोनों ही हाउसों का प्रचार अभियान चरम की ओर है। जिसमें चर्चा व्यापारिक क्षेत्र में यही है कि इस बार क्रिएटिव हाउस भारी पड़ रहा है जबकि परिचय-परिचय खेलने के कारण व्हाइट हाउस के प्रत्याशी अपनी पहचान को तरस रहे हैं। व्यापारिक जगत में यह जरूर कहा जा रहा है कि एक दो सीटों पर कड़ा मुकाबला है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि व्हाइट हाउस सिर्फ दो सीटें ही जीत पाएगा, जबकि क्रिएटिव के पाले में चार सीटें जा रही हैं। इसी तरह सराफा बाजार के एक बर्तन कारोबारी ने कहा कि व्हाइट हाउस को मात्र एक सीट मिलेगी, पांच क्रिएटिव हाउस के खाते में जाएंगी।
पार्टिया ना करना खल रहा:-
क्रिएटिव हाउस द्वारा जोरदारी से जनसंपर्क के बाद रात से अलग-अलग स्थानों पर पार्टियां दी जा रही हैं। इसके साथ ही 13 और 17 जनवरी को बड़े जलसों का आयोजन होने वाला है। वहीं न जाने किस रणनीति के तहत व्हाइट हाउस ने अभी तक कोई पार्टी नहीं दी है। बल्कि 50-60 व्यापारियों को बंधन वाटिका में बुलाकर पहले प्रत्याशियों का परिचय कराया जाता है फिर हल्का-फुल्का खान-पान कराकर विदा कर दिया जाता है। हाउस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि हमने निर्णय लिया है कि हम कॉकटेल पार्टी नहीं देंगे यानि की नहीं देंगे।
क्रिएटिव हाउस ने नया बाजार और लोहिया बाजार में जनसंपर्क किया:-
क्रिएटिव हाउस के सभी प्रत्याशियों ने बुधवार को नया बाजार और लोहिया बाजार में सामूहिक रूप से जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष पद से हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष पद से राकेश अग्रवाल, सचिव पद से जगदीश मित्तल, संयुक्त सचिव पद से सुनील गर्ग एवं कोषाध्यक्ष पद से संदीप नारायण अग्रवाल रहे। इन सभी छह प्रत्याशियों को व्यापारियों का खूब समर्थन मिल रहा है।
कोविड-19 में किया एन-95 मास्क बनाने का कार्य: संदीप
कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप नारायण अग्रवाल का कहना है कि उनकी टीम चुनाव में जीतने के बाद चेम्बर को न सिर्फ अत्याधुनिक बनाने के साथ हाइटेक करेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में उनके प्रतिष्ठान शक्ति इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज द्वारा सुरक्षा उपकरणों का निर्माण किया जाता है। कोविड-19 में एन-95 मास्क बनाने का कार्य किया था। वे रोटरी क्लब, रोटरी लॉयंस ग्वालियर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशनशन, अग्रवाल परिचय सम्मेलन आदि से जुड़े है और चेम्बर के 2007 से कार्यकारिणी सदस्य हैं।
सागर को मिल रहा है समर्थन:-
उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार सागर अग्रवाल ने बुधवार को हरिशंकरपुरम, दाल बाजार आदि में जनसंपर्क किया। व्यापार समिति दाल बाजार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष दिलीप पंजवानी, सचिव विवेक जैन लिल्ले, संजय बंसल, समीर अग्रवाल, मनीष गोयल, महेन्द्र साहू, श्याम बंसल अप्पा, राकेश गोयल, महेश गर्ग आदि मौजूद रहे।