ग्वालियर में बुधवार को फिर बिगड़ सकता है मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

Gwalior Rain
X

ग्वालियर में बारिश के आसार 

ग्वालियर में उत्तर-पूर्वी हवाओं के प्रभाव से 5.6 डिग्री गिरा न्यूनतम पारा

ग्वालियर। मार्च के पहले दिन से विपरीत बना मौसम अब साफ हो गया है। मंगलवार को उत्तर-पूर्व से आईं ठंडी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 5.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को मौसम फिर से बिगड़ सकता है। यानी ग्वालियर-चंबल संभाग में विशेषकर ग्वालियर एवं मुरैना जिले में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

देश के विभिन्न भागों में एक साथ सक्रिय हुईं मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में एक से तीन मार्च के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे जबकि सोमवार चार मार्च को बादल छाए रहे। मंगलवार पांच मार्च को मौसम पूरी तरह शुष्क रहा लेकिन उत्तर-पूर्व से आईं ठंडी हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है। इसके चलते पिछले दिन की अपेक्षा आज न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 8.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो औसत से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान भी 0.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 5.1 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 62 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 01 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 37 प्रतिशत दर्ज की गई जो सामान्य से 04 प्रतिशत अधिक है।

अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पंजाब, छत्तीसगढ़, उड़ीसा में अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं। मंगलवार को देर रात पश्चिमी हिमालय में ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की संभावना है। हालांकि मौजूदा सभी मौसम प्रणालियां कमजोर हैं लेकिन फिर भी इनके असर से बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छा सकते हैं। साथ ही कहीं-कहीं विशेषकर ग्वालियर एवं मुरैना जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Tags

Next Story