कोरोना की जांच के लिए अब सिटी स्केन जरूरी: डॉ. नितिन

कोरोना की जांच के लिए अब सिटी स्केन जरूरी: डॉ. नितिन
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना की जांच में यदि 3 दिन लगते हैं तो हमें वस्तुस्थिति की जानकारी ठीक से प्राप्त नहीं हो पाती। इसके लिए बेहतर होगा कि हमें अगर तकलीफ है, लक्षण दिख रहे हैं तो एक बार सिटी स्केन जरूर कराना चाहिए जो कि काफी फायदेमंद होता है। सिटी स्केन इसकी बीमारी को शीघ्र पकड़ता है। फेफड़ों में संक्रमण पैदा हो जाता है तो इसका इलाज तुरन्त किया जा सकता है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित वेबिनार में कोरोना क्रायसिस मैन्जमेंट ग्रुप के चिकित्सक डॉ. नितिन जैन ने कहा कि बरसात के समय में अब मौसमी बीमारियां भी जन्म ले रही हैं। इसलिए हमें घबराना नहीं चाहिए। यदि मौसमी बुखार है और 3 से 5 दिन तक दवाई लेने पर चला जाता है और यदि ऐसा नहीं होता है तो हमें कोरोना की जांच कराना चाहिए और जिस व्यक्ति को परिवार में तकलीफ है उसे पूर्णत: आईसुलेशन में रखना चाहिए। स्वागत भाषण कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर महेन्द्र साहू, अभिजीत गोयल, प्रवीण जैन, सुरेन्द्र जैन एवं विजय जैन आदि उपस्थित थे। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने डॉ. नितिन जैन का परिचय कराया। संचालन दीपक पमनानी ने किया।

Tags

Next Story