तीन दिन से मुंह चिढ़ाकर निकल रहे बादल
ग्वालियर, न.सं.। अरब सागर में लगातार चक्रवात बनने के बाद शहर में एक सप्ताह से काली घटाओं के छाए रहने के बाद भी बारिश के नाम पर सिर्फ आसमान से छींटे की गिर रहे हैं। जबकि पूरे प्रदेश के साथ देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश लगातार जारी है। अंचल में सिस्टम सक्रिय होने के बाद भी काली घटाएं बिना बारिश के आगे बढ़ती दिख रही है।
शुक्रवार को आसमान में छाई काली घटाएं देख लग रहा था कि शहर में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन दिन चढऩे के साथ ही साथ काली घटाओं के आगे बढ़ते ही बादलों की आवाजाही शहरवासियों को उमस भरी गर्मी ही नहीं बल्कि सुबह से ही शहर के कई इलाकों में मेंटीनेंस के नाम की बिजली कटौती शहरवासियों को परेशान करती दिखी। मौसम विभाग के अनुसार अंचल में सिस्टम सक्रिय होने से शाम को हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल झमाझम बारिश के लिए अ ाी एक दो दिन इंतजार करना होगा। सात दिनों से ही अंचल में लगातार सिस्टम सक्रिय होने के साथ ही आसमान में भी काली घटाओं का आनाजाना लगातार जारी है लेकिन आसमान में छाए बादलों को नमी नहीं मिल पाने के कारण शहरी इलाके बारिश नहीं होने से लोग अगस्त में भी उमस भरी गर्मी से बेहाल है। मौसम वैज्ञानिक की बात मानें तो झमाझम बारिश के लिए शहरवासियों को दो दिन ओर इंतजार करना पड़ेगा। सनद रहे कि मानसून की विदाई में महज एक महीना ही शेष है लेकिन शहर में अब तक कुल बारिश के आंकड़ा औसत बारिश से चालीस फीसदी कम है।