व्यवसाईयों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी: मुख्यमंत्री

व्यवसाईयों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी: मुख्यमंत्री
X

ग्वालियर, न.सं.। प्रदेश की चौथी बार कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पहली बार ग्वालियर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई लोगों से मुलाकात की। इसी क्रम में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कहा कि ग्वालियर के व्यवसाईयों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। आपने नगर-निगम, ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर के साथ लिए जा रहे, गारबेज शुल्क पर विचार करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चेम्बर द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के सभी बिन्दुओं पर कहा कि सभी बिन्दु काफी महत्वपूर्ण है और सभी का यथासंभव समाधान किए जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल आदि शामिल थे।

- मुरार सर्किट हाउस में वाहन चालकों की समस्याओं के लेकर भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि वाहन चालकों को सरकार 30 रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जाए। सफेद राशनकार्ड वालों को प्रति माह राशन देने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बिंदुओं का शीघ्र निराकरण होगा। मिलने वालो में मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कुशवाह, महावीर सिंह किरार, विजय सिंह राठौर आदि शामिल थे।

- कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने दीनदयाल औषधि के आयुर्वेदिक काढ़ा एवं सैनेटाइजर भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने ज्ञापन देते हुए कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगाया गया सफाई शुल्क अविलम्ब वापस होना चाहिए। मिलने वालो में मुकेश अग्रवाल, अशोक गोयल, अलका श्रीवास्तव एवं महेश गर्ग आदि शामिल थे।

- मुख्यमंत्री से मिले कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक बैच में 30 प्रतिशत छात्र संख्या के साथ पढ़ाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि इस दौरान सभी नियमों का पालन भी किया जाएगा।

Tags

Next Story