फिट इंडिया मूवमेंट से लोगों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता एवं जागरुकता बढ़ी : शिवराज
भोपाल। देश को निरोगी रखने के लिए केंद्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा एक साल पहले आज के ही दिन फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। इसकी पहली सालगिरह के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और खेल मंत्री रिजिजू ने फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से देश को एक सूत्र में बांधकर निरोगी रहने का मंत्र दिया है। इस अभियान से देशवासियों में स्वयं को स्वस्थ रखने की जागरूकता बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा की - पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से समूचे देश को एक सूत्र में बांधकर स्वस्थ व निरोगी रहने का मंत्र दिया था। इस अभियान से भारतवासियों में स्वयं को स्वस्थ रखने की जागरूकता बढ़ी, इससे उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ी।'
एक अन्य ट्वीट में कहा - आज भारत की स्थिति यदि अन्य देशों के मुकाबले कोविड-19 संक्रमण के मामले में तुलनात्मक रूप से बेहतर है तो उसका श्रेय फिट इंडिया मूवमेंट को जाता है। स्वयं को फिट रखने से न सिर्फ हमारा शरीर ठीक तरह से कार्य करता है, बल्कि मानसिक तनाव व अन्य समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।'
पीएम श्री @narendramodi और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री श्री @KirenRijiju ने #FitIndiaMovement के माध्यम से समूचे देश को एक सूत्र में बांधकर स्वस्थ व निरोगी रहने का मंत्र दिया था।इस अभियान से भारतवासियों में स्वयं को स्वस्थ रखने की जागरूकता बढ़ी,इससे उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ी। https://t.co/qpYTNSw1BX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2020