ग्वालियर में आज इन... मार्गो पर जाने से बचें आज, पुलिस के पहरे में रहेगा शहर
ग्वालियर, न.सं.। शहर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों में शामिल होगें। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कुछ मार्गो पर यातायात को परिवर्तित किया है जबकि रेसकोर्स रोड इन्द्रमणी नगर तिराहे से लेकर महाराजपुरा वायु मार्ग तक सुबह ग्यारह से दोपतर तीन बजे तक याताायत का अधिक दबाव रहने के कारण वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा।
पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक दिवसीय यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी की डयूटी का वितरण कर दिया गया है। सुबह से कर्मचारी अपने अपने डयूटी पाइंट पर तैनात हो जाएंगे। स्थानीय बल, जोन,पुलिस लाइन और पुलिस मुख्यालय से आए कर्मचारी डयूटी संभालेगे। साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मियों की अलग अलग पाली में डयूटी लगाई गई है। शिवराज सिंह चौहान शहर में अलग अलग क्षेत्रो में जाएंगे इसलिए यातायात के परिवर्तित किया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि शाम चार बजे से रात नौ बजे तक रथ यात्रा के दौरान इन्दरगंज, दालबाजार, नयाबाजार चौराहा, लोहिया बाजार, पाटनकर बाजार चौराहा, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, नई सडक़ पर यातायात का अधिक दबाव रहेगा इन रास्तों पर जाने से बचें।
इन मार्गो पर रहेगा यातायात परिवर्तित
* भिंड व मालनपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा मल्लगढ़ा चौराहा से होते हुए निरावली से भिंड की ओर जाएंगे।
* भिंड व मालनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को लक्ष्मणगढ़ पुल से होते हुए निरावली से अटलद्वारा से मल्लगढ़ा यादव धर्मकांटा से होते हुए गोला का मंदिर आ सकेंगे।
* मुरैना की तरफ से आने वाले वाहन बस स्टेण्ड डीबी मॉल, फूलबाग की ओर जाना चाहते हैं उक्त वाहन निरावली से प्रवेश कर मल्लगढ़ा थाने के सामने से चार शहर का नाका हजीरा से तानसेन रोड हुए लोको हुए शहर में आ सकेेंगे।
* मुरैना से शिवपुरी की ओर जाने वाले वाहन अटलद्वार से मोतीझील बहोड़ापुर से गोल पहाडिय़ा से बेला का बावड़ी होते हुए शिवपुरी जा सकेंगे।
* नदी गेट से होते हुए इन्दरगंज, दालबाजार, लोहिया बाजार, ऊंट पुल की तरफ जाने वाले वाहन नदी गेट से ना जाकर शान ए शौकत से छप्परवाला पुल से जाएंगे।
* अचलेश्वर मंदिर से इन्दरगंज की तरफ जाने वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। बाड़ा, हनुमान चौराहे की ओर जाने वाले वाहन शीतला सहाय चौराहा मांढरे की माता, आमखो से केआरजी महाविद्यालय से माधौगंज एवं बाड़े की ओर जाएंगे।
* गोल पहाडिय़ा हनुमान चौराहे से नई सडक़ व इन्दरगंज की तरफ जाने वाले वाहन जीवाजीगंज, कटीघाटी, जेल रोड से होते हुए शिंदे की छावनी से इन्दरगंज आएंगे।