मुख्यमंत्री चौहान कल आएंगे ग्वालियर, प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे तीन सभाएं
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कल 26 जून को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान यह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में शहर में तीन सभाएं करेंगे। पहली सभा सायं 6 बजे पिंटो पार्क में, दूसरी सायं 7 बजे इंटक मैदान हजीरा पर एवं तीसरी रात्रि 8 बजे गोल पहाड़िया पर विशाल आमसभाओं को संबोधित करेंगे। ये जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने संयुक्त रूप से होटल एंबीयंस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
दोनों नेताओं ने कहा की हम चुनाव में जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है। जनता को ध्यान है कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश में मिस्टर बंटाढार नं-1 की सरकार ने क्या दुर्दशा की थी। उसके बाद 15 साल में हमारी सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री आवास के घर वापस कर दिए, संबल योजना बंद कर दी, पंजीयन बंद कर दिए, लाड़ली लक्ष्मी के अधिकार कम कर दिए, कन्यादान योजना बंद कर दी और जब उनकी विदाई हुई तथा हमारी सरकार बनी तो गरीब कल्याण के साथ विकास कार्यों को फिर गति मिलने लगी। अब विकास के मायने बदल गए हैं। लोग अब उम्मीद करते हैं कि भाजपा के लोग हमारे क्षेत्र को और आगे ले जायेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड स्तरीय विजय बैठक 25 जून को सभी जगह संपन्न हो रही है या हो चुकी है ।
प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुना जाएगा
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को भी कल 26 जून को निर्धारित समय पर प्रत्येक बूथ स्तर पर सुना जाएगा । मन की बात सुनने के बाद कार्यकर्ता वहीं से जनसंपर्क महाअभियान के लिए हर घर-हर मोहल्लें में कूच करेंगे ।
नगर निकायों में विराट नगर विजय सम्मेलन 29 एवं 30 को
उन्होंने बताया कि आगामी 29 और 30 जून को सभी नगर निकायों में विराट नगर विजय सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा । भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए इन सम्मेलनों में हमारी सरकारों द्वारा जनहित में उठाए गए कदमों की व्यापक चर्चा होगी ।
जनसंपर्क महाअभियान कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि जनसंपर्क महाअभियान कार्यक्रम अत्यंत विराट स्वरूप में 26 एवं 27 जून को सभी निकाय स्थानों पर आयोजित किया जाएगा । इस अभियान के दौरान घर - घर पहुंचकर नागरिकों से पार्टी की विकासवादी नीतियों को समर्थन देने की अपील की जाएगी । साथ ही हितग्राहियों से विशेष संपर्क की योजना इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा रहेगी। कार्यकर्ता एक उत्सव के रूप में ढोल ढमाके झंडे बैनर के साथ जनसंपर्क महाअभियान करेंगे ।
आने वाले समय में ग्वालियर को मिलेंगी हजारों करोड़ों की सौगात
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ग्वालियर के विकास के लिए हजारों करोड़ की सौगात आने वाली हैं। 353 करोड़ की लगात से 6 किमी की ऐलीमेटेड सड़क बनने वाली है।143 एकड भूमि पर 450 करोड़ की लगात से एयरपोर्ट बनने वाला है। ग्वालियर स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनाने के लिये 441 करोड़ के बजट की स्वीकृति हुई है। जल्द की कार्य शुरू हो जाएगा। साडा क्षेत्र के विकास के लिये लगातार प्रयासरत है। 400 करोड़ की लागत से एक हजार बिस्तार का अस्पताल बन रहा है। जल्द ही जनता को इसका लाभ मिलेगा। ऐसी ही अनेकों विकास के कार्य हैं जो ग्वालियर की तस्वीर एवं तकदीर बदलने वाले हैं।