सड़क से धूल हटाने के लिए स्वीपिंग मशीनें खरीदेगा निगम
![सड़क से धूल हटाने के लिए स्वीपिंग मशीनें खरीदेगा निगम सड़क से धूल हटाने के लिए स्वीपिंग मशीनें खरीदेगा निगम](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2019/12/02/147150--.jpg)
X
नगर निगम ग्वालियर कार्यालय
By - स्वदेश डेस्क |27 Oct 2020 6:30 AM IST
ग्वालियर, न.सं.। शहर की सफाई व्यवस्था के साथ प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम जल्द ही नए उपकरण खरीदने जा रहा है। इन उपकरण के आने से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। बताया जा रहा है के दीपावली के बाद स्वीपिंग मशीनें खरीदेगा। अभी तक सड़कों से धूल हटाने के लिए निगम को किराए की मशीन लेनी पड़ती थी। वहीं टैंकरों से छिड़काव करना पड़ता था। इस मशीन के जरिए आधे घंटे में 2 से 3 किलोमीटर लंबी सड़क की धूल अच्छी तरह साफ हो जाएगी। वहीं पेड़ों पर जमीं धूल को हटाने के लिए भी निगम अलग से तीन मशीनें खरीदेगा।
Next Story