मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्वालियर में रोपा पौधा, कहा - विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर जीतेंगें

मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्वालियर में रोपा पौधा, कहा - विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर जीतेंगें
X

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार द्वारा शहर और ग्राम की योजनाओं के लिए भरपूर पैसा दिया जा रहा है। अब इसको अमल में लाने का कार्य नगर सरकार को करना है। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर जीतने जा रही है। यह बात उन्होंने सोमवार को सुबह मुरार विश्राम ग्रह पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को जनता का पर और व्यापक समर्थन मिल रहा है। यहां बता दे कि श्री चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा रविवार को मुरैना में सभा लेने के बाद जब देर रात ग्वालियर आए तो विमानतल पर उनका विमान कटनी के लिए रवाना नहीं हो सका क्यों वहां पर बारिश हो रही थी। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए एटीसी ने विमान उडऩे की इजाजत नहीं दी। ऐसे में दोनों नेता द्वय मुरर विश्राम ग्रह में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को सुबह रवाना हुए।

जितनी ऑक्सीजन ले उतनी दे

इसके साथ ही मुरार विश्राम ग्रह पर ग्वालियर के फेफड़े जन अभियान के साथ मुख्यमंत्री ने मोहगनी का पौधा रोपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन पौधा रोपता हूं। मेरी सभी से अपील है कि आप भी रोज पौधारोपण करें, अपने जन्म दिन, विवाह वर्षगांठ, स्वजनों की स्मृति में अवश्य पौधा लगाएं। जितनी ऑक्सीजन हम ले रहे हैं उतनी ऑक्सीजन के लिए हम पौधा रोपण अवश्य करें। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बृजराज सिंह, भानुप्रताप सिंह चौहान, धर्मेंद्र आर्य, सत्येंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story