कॉलेजों ने परीक्षा संचालन शुल्क के 2.89 करोड़ का नहीं दिया हिसाब

कॉलेजों ने परीक्षा संचालन शुल्क के 2.89 करोड़ का नहीं दिया हिसाब
X
जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा ने परीक्षा कराने के लिए अग्रिम शुल्क लेकर उसका हिसाब नहीं देने वाले 82 शासकीय और अशासकीय कोलेजों को नोटिस जारी करने समायोजन कराने को कहा।

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके शर्मा ने परीक्षा कराने के लिए अग्रिम शुल्क लेकर उसका हिसाब नहीं देने वाले 82 शासकीय और अशासकीय कोलेजों को नोटिस जारी करने समायोजन कराने को कहा है। मुरैना के 20 कॉलेज को सबसे अधिक 72.71 लाख रुपए का हिसाब देना है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि अग्रिम राशि का समायोजन कराने के लिए विवि की वेबसाइट पर 31 मार्च को लेटर अपलोड किया था, लेकिन इसके बाद भी कॉलेजों ने परीक्षा कराने के लिए ली गई अग्रिम राशि का समायोजन नहीं कराया है। इसके कारण ऑडिट की आपत्तियां लग रही हैं।

किस कॉलेज ने कितनी राशि का हिसाब नहीं दिया-

ग्वालियर शा. वृंदासहायकॉलेज डबरा 577150, दतिया शा. इंदरगढ़ कॉलेज 890575, शिवपुरी शा. पीजी कॉलेज 1427800, गुना शा. पीजी कॉलेज 3447525, अशोकनगर शा . नेहरू डिग्री कॉलेज 1575075, भिंड शा. एमजेएस कॉलेज 719458, मुरैना शा. पीजी कॉलेज 1481064,

कॉलेजों को किया नोटिस जारी -

जे यू पीआरओ डॉ. विमलेंद्र राठौड़ ने बताया कि 82 शासकीय और अशासकीय कॉलेजों से परीक्षा करने के लिए ली गई अग्रिम राशि का समायोजन नहीं कराया है, इसे लेकर नोटिस जारी किए गए हैं।


Tags

Next Story