ग्वालियर में कांबिंग गश्त: 222 वारंटी धरे, 393 गुंडों से की पूछताछ
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही पुलिस प्रशासन ने आदतन बदमाशा और वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभ्यिान तेज कर दिया है। देर रात को कांबिंग गश्त पर निकली पुलिस ने शहर और देहात में 222 वारंटियों को पकड़ा तो वही 393 गुंडे और हीस्ट्रीशीटरों के घर जाकर उनसे पूछताछ की और इस समय उनकी क्या गतिविधियां चल रही है इसके बारे में पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर एक बार फिर पुलिस शुक्रवार शनिवार दरिम्यानी रात कांबिंग गश्त करने के लिए निकली। रात को बदमाशों ने अपने घर के दरवाजे पर पुलिस को देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने गश्त के दौरान दबिश देकर 222 वारंटियों की धरपकड़ की। पुलिस ने वारंटियों के घर पूरी योजना से दबिश ताकि वह घर से फरार नहीं हो सकें। तो वहीं 393 गुडें और हीस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया। होटल ढाबे लॉज भी पुलिस के निशाने पर रहे और उनके अंदर जाकर तलाशी ली हालांकि कहीं से कोई संदेही नहीं मिला।
31 व्यक्तियों, 3 सटोरियों, 4 अवैध हथियार एक आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा
अवैध शराब की तस्करी करने वाले 31 व्यक्तियों, 3 सटोरियों, 4 अवैध हथियार एक आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा। महाराजपुरा व बेहट थाना पुलिस ने दो फरार ईनामी बदमाशों को भी पकड़ा। कांबिंग गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षियाज केएम, गजेन्द्र वर्धमान, अखिलेश रैनवाल, ग्रामीण एएसपी निरंजन शर्मा सहित सभी नगर पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक भी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। कांबिंग गश्त का मकसद अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्धेश्य की गई है। बता दें आगामी 7 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान होना है पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है।