ग्वालियर में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा - हाईकमान के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने से आहत

ग्वालियर में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा - हाईकमान के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने से आहत
X
आनंद शर्मा जल्द भाजपा ने हो सकते है शामिल

ग्वालियर। कांग्रेस में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने के बाद से शुरू हुआ विरोध और इस्तीफों का दौर थम नहीं रहा। मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे है। इसी क्रम में आज ग्वालियर में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस में रहकर बहुत कुछ सहन किया लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो गया है।

ग्वालियर कांग्रेस के नेता और जिला उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ने आज सोमवार को जिला अध्यक्ष को पत्र लिख इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि मैं इंदिरा जी के समय कांग्रेस से जुड़ा उन्हीं की नीतियों को अपनाकर पार्टी की सेवा की , राजीव गाँधी के आदर्शों को अपनाकर पार्टी को आगे बढ़ाया लेकिन अब ये संभव नहीं है क्यों कि आज की कांग्रेस वो पहले वाली कांग्रेस नहीं है।

सनातनियों का अपमान -

उन्होंने आगे लिखा कि कई बार ऐसे मौके आये जब मुझे अपमानित महसूस हुआ लेकिन मैंने पार्टी में रहकर उसे स्वीकार किया मुझे प्रदेश नेतृत्व ने महामंत्री बनाया लेकिन एक दिन बाद ही पार्टी के विधायक के दबाव में हटा दिया, मैं पार्टी का जिला प्रवक्ता था लेकिन जिला अध्यक्ष ने अधिकार नहीं होने के बाद भी मुझे पद से हटा दिया फिर भी मैंने इन फैसलों को स्वीकार किया लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। अब मेरी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मेरे आराध्य प्रभु श्री राम का ही अपमान कर दिया, पार्टी ने राम मंदिर कार्यक्रम के आमंत्रण को अस्वीकार कर करोड़ों सनातनियों का अपमान कर दिया।

मैं सो नहीं पाया -

उन्होंने आगे लिखा कि जिस दिन से पार्टी का ये फैसला आया उस दिन से मैं सो नहीं पाया, मुझे अजीब सी बेचैनी हुई कि मैं किन लोगों के साथ हूँ जो मेरे प्रभु का ही सम्मान नहीं कर सकते मैं उनके साथ कैसे रह सकता हूँ इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है।

भाजपा में जाने की अटकलें -

बता दें कि आनंद शर्मा कांग्रेस के सक्रिय नेता है। वे तीन बार पार्षद, जिला प्रवक्ता, जिला महामंत्री एवं प्रदेश महामंत्री रहे है। अब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है की वे जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है।

Tags

Next Story