कांग्रेस प्रत्याशी ने 45 मतदान केन्द्रों पर फर्जी मतदान की आशंका जताई, सूची चुनाव आयोग को भेजी

कांग्रेस प्रत्याशी ने 45 मतदान केन्द्रों पर फर्जी मतदान की आशंका जताई, सूची चुनाव आयोग को भेजी
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी और चुनाव आयोग को 45 ऐसे मतदान केंद्रों की सूची भेजी है जहां गड़बड़ी और फर्जी मतदान की आशंका है।

मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि राजनैतिक विरोधी किसी भी तरह चुनाव को जीतना चाहते हैं। इसके लिए वह अनुचित साधन अपनाने में भी पीछे नहीं रहने वाले है। उन्होंने कहा कि 45 मतदान केंद्रों में बाहरी तत्व आकर गड़बड़ी कर सकते हैं। यहाँ फर्जी मतदान कराया जा सकता है इसलिए इन मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित किया जाए और वहां पर चुनाव के समय अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जाए। जिससे बाहरी तत्व कोई गड़बड़ी न कर सकें। इसलिए प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव के लिए उचित कदम उठाने चाहिए । मुन्नालाल गोयल ने वार्ड क्रमांक 20, 21, 45, 56, 57, और 58 के 45 मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेजी है।

Tags

Next Story