ग्वालियर में कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिकरवार ने भरा नामांकन, पार्टी की जीत का किया दावा

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिकरवार ने भरा नामांकन
ग्वालियर। मप्र में विधानसभा चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। प्रदेश भर में राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत एवं निर्दलीय उम्मीदवार फॉर्म भर रहे है। इसी कड़ी में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने आज सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधायक सिकरवार ने आज ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ ग्वालियर की महापौर डॉ शोभा सिकरवार, ग्वालियर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में मप्र में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया।
2020 उपचुनाव में मिली पहली जीत -
बता दें कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है। वहीँ भाजपा ने पूर्व मंत्री माया सिंह को मैदान में उतारा है। साल 2020 में हुए उप चुनाव में डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने भाजपा प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल को हराया था।