सांपनाथ-नाथनाथ कौन, कांग्रेस बोली टिप्पणी कमलनाथ-दिग्विजय पर है

सांपनाथ-नाथनाथ कौन, कांग्रेस बोली टिप्पणी कमलनाथ-दिग्विजय पर है
X
चेम्बर के मानसेवी सचिव के खिलाफ कांग्रेस ने दिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन

ग्वालियर, न.सं.। चेम्बर के मानसेवी सचिव एवं मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा अपनी फेसबुक वॉल पर 24 मई को महात्मा गांधी की कांगे्रस एवं स्व. माधवराव सिंधिया व ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर डाली गई पोस्ट पर कांग्रेस नेता भड़क गए हैं। उस पोस्ट में भलें हीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह का नाम नहीं है किन्तु कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जानबूझकर बिना नाम लिए सांपनाथ -नागनाथ कमलनाथ-दिग्विजय सिंह के लिए कहा गया है। लगे हाथों कांग्रेस नेता ज्ञापन लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुँचे और कानूनी कार्रवाई की मांग उठा दी। इस सिलसिले में कांग्रेस महासचिव दुष्यंत साहनी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा था, जिस पर कांग्रेस नेता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर डॉ. अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी।

ज्ञापन में कहा गया कि डॉ. अग्रवाल ने सिंधिया की तारीफ में डाली गई पोस्ट में महात्मा गांधी की पार्टी का जिक्र करते हुए लिखा कि श्री सिंधिया अपना धर्म निभाते रहे और पीछे से दुर्योधन और मामा शकुनी की भूमिका में नागनाथ और सांपनाथ उनको डंसने का काम करते रहे। कांग्रेस नेताओं ने इसे ही बिना नाम दिए कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह पर की गई टिप्पणी बताया। ज्ञापन देने वाले कांगेस नेताओं में शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, चन्द्रमोहन नागोरी, सुनील शर्मा, दुष्यंत साहनी, बृजमोहन परिहार, वासुदेव शर्मा, अशोक शर्मा आदि शामिल रहे। वहीं इस मामले में चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने किसी का नाम अपनी पोस्ट में नहीं लिखा, फिर भी यदि कांग्रेस उन्हें पहचानती है तो आमजन को बताए कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिससे लोग इनके बारे में आत्मचिंतन कर सकें।

Tags

Next Story