शहीदों की आड़ में सिंधिया पर निशाना साध रही कांग्रेस
ग्वालियर। प्रदेश में हुए सियासी फेरबदल के बाद रिक्त हुई 24 विधानसभा सीटों पर जल्द चुनाव होने है। जिसमें अंचल की 16 सीट शामिल है। चुनाव आयोग द्वारा उपचुनावों की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन दोनों पार्टियों ने इन चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ग्वालियर-चंबल अंचल की इन सीटों पर दोनों दलों के नेताओं की विशेष नजर है। जसके कारण कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता अंचल में सक्रिय बने हुए है।
अंचल में नेताओं की बढ़ती सक्रियता के बीच आज कांग्रेस नेता एवं विधायक गोविन्द सिंह ग्वालियर आये।उन्होंने सराफाबाजार स्थित शहीद अमरचंद बाठिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कभी सिंधीया और उनके परिवार की तारीफ करते नहीं थकने वाले कांग्रेस नेता इस दौरान अमरचंद बाठिया को भूल ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते दिखें।सिंधिया पर आरोप लगाने की सुध में खोये नेताजी को अमरचंद बाठिया का शहादत वर्ष भी याद नहीं रहा। वह 1858 की जगह 1957 बोलते दिखें। बता दें की ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद से वह कांग्रेस नेताओं के निशाने पर है।