पूर्व मंत्री के सामने भिड़े कांग्रेसी

पूर्व मंत्री के  सामने भिड़े कांग्रेसी
X

ग्वालियर।कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई है और आने वाले उपचुनाव में उनका मुकाबला भाजपा से है। इसके बावजूद पदों के लिए कांग्रेस नेता एक दूसरे की टांग खिंचाई में लगे हुए हैं। मात्र मंडलम अध्यक्ष बनने के चक्कर में दो गुटों में आज पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के सामने हाथापाई और गाली गलौज हो गई। इसपर एक पक्ष ने पड़ाव थाने पहुंचकर दूसरे गुट के खिलाफ आवेदन दिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम 6:15 बजे होटल तानसेन में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के समक्ष डीडी नगर के मंडलम अध्यक्ष दलवीर बौहरे गुर्जर का चतुर्भुज धनौलिया और राकेश शर्मा से विवाद हो गया। दरअसल धनौलिया अपने समर्थक कुछ लोगों को मंडलम अध्यक्ष बनवाना चाहते थे, जबकि ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू श्रीवास ने राजेश शर्मा और रवि चौखर को मंडलम अध्यक्ष बना दिया। इसपर विरोध दर्ज कराने चतुर्भुज धनौलिया और राकेश शर्मा पीसी शर्मा के पास पहुंचे। यहां इनका विवाद दलवीर गुर्जर से हुआ, तो हाथापाई और गाली-गलौज तक हो गई। बाद में राकेश शर्मा पड़ाव थाना पहुंचे और आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनके ऊपर ग्वालियर पूर्व से टिकट मांग रहे मितेंद्र दर्शन सिंह ने हमला कराया है। इन लोगों ने जमकर गाली-गलौज की और घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी।यद्यपि पूर्व पार्षद चतुर्भुज धनौलिया का कहना है कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं हुआ, बैठकर सारा मामला सुलझ गया है।

Tags

Next Story