सपनों का बजट ,अमृत योजना पर बहाए जाएंगे 917 करोड़,181 करोड़ में सुधरेगी सडक़ें
ग्वालियर,न.सं.। चुनावी वर्ष में मंगलवार को नगर निगम की महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने शहर वासियों को सब्जबाग दिखाने वाला बजट पेश किया है। करीब आधी सदी बाद नगर निगम में बनी कांग्रेस की महापौर द्वारा पेश किए गए बजट में एक बार फिर नागरिकों की गाढ़ी कमाई को खर्च करने के लिए अमृत योजना फेस टू पर 917 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान बजट में दिखाया गया है ।इसके अलावा शहर की खस्ताहाल सडक़ों को बनाने और उनकी मरम्मत के लिए 181 करोड़ रुपए इस बजट में खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। वैसे नगर निगम की पहले से चल रही अमृत योजना ने शहर को जो जख्म दिए हैं वह आज तक नहीं भर पाए हैं ।इसके बाद अमृत.02 योजना में एक बार फिर 917 करोड़, तो सडक़े बनाने व मरम्मत के लिए 181 करोड़ खर्च करने की तैयारी है। इसके अलावा स्वास्थ्य क्लीनिक बनाने व सुधार पर 70 करोड़, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 30 करोड़, पार्कों के उन्नयन के 16 करोड़ खर्च करना प्रावधानित किया गया है।
महापौर डॉ.शोभा सिकरवार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया है। जिसमें बताया गया कि निगमायुक्त किशोर कान्याल ने 16.53 अरब आय बताकर 16.32 अरब व्यय का प्रस्ताव में 7.14 लाख का लाभ दिखाते हुए मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) के सामने प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद एमआईसी ने नगर निगम के सभी विभागों के वित्तीय आय- व्यय की स्थिति का आकंलन कर चालू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कुल बजट पूंजीगत तथा राजस्व मद में कुल 21,28,08,31,000/-(इक्कीस अरब अठ्ठाइस करोड़ आठ लाख इक्तीस हजार)आय पर 21,07,45,27,000 (इक्कीस अरब सात करोड़ पैंतालीस लाख सत्ताइस हजार) व्यय का प्रस्ताव तैयार किया। जिसमें स्वयं के स्त्रोतों से आय का 5 प्रतिशत 20,60,02,850 (बीस करोड़ साठ लाख दो हाजर आठ सौ पचास रूपये ) संचित निधि में रखने का प्रावधान कर शुद्ध लाभ 3,01,150/- (तीन लाख एक हजार एक सौ पचार रूपये) आधिक्य (लाख) का बजट प्रस्तुत किया गया। महापौर द्वारा प्रस्तुत बजट प्रस्ताव में आर्धिक रियायतें महापौर-पार्षद व मनोनीत पार्षदों को स्वैच्छिक अधिकार हेतु राशि 2.78 (दो करोड़ अठहत्तर लाख) का प्रावधान रखा है, लेकिन इसमें परिषद के सभापति को रियायतें देने वाले नाम का उल्लेख नहीं किया गया है। जिसके चलते संशोधन सत्र में बहस तय मानी जा रही है।
बजट की प्रति पढऩे के बाद, 28 को संशोधनों पर होगी बहस
निगम परिषद में बजट प्रस्तुत होने के बाद सभापति मनोज तोमर द्वारा सभी पार्षदों को बजट प्रति पढऩे के बाद 25 मार्च तक संशोधन पत्र परिषद के सचिव को देने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद 28 को बजट संशोधनों पर बहस के लिए परिषद की बैठक होगी। हालांकि संशोधनों में एक प्रस्ताव निगम वित्त विभाग की ओर से भी प्रस्तुत होगा।
प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने पर बढ़ेगी आय
-150 करोड़ संपत्तिकर, होर्डिंग के माध्यम से 10 करोड़, जलकर से 45 करोड़ और निगम की जमीन को लीज पर देने, बाजर हाथ-ठेले,कंपाउडिंग,अवैध कॉलोनी को वैध करने और बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने सहित अन्य मध्यमों से राजस्व आय का अनुमान 300 करोड़ रखा गया है। जबकि मार्क हॉस्पिटल गौशालो को लालटिपारा शिफ्टिंग करने व सीएनजी पंप से 07 करोड़ व प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण होने पर लगभग 100 करोड़ की आय होने का अनुमान बताया गया है।
निगम के बजट में यह भी
-आवारा पशुओं के वैक्सीनेशन/ बधियाकरण हेतु 10 करोड़
- सडक़ों पर पैदल चलने के लिे 10 करोड़ से फुटपाथ का निर्माण
- स्वच्छता सर्वेक्षण में कार्यशाला में मशीनरी व डस्टबिन खरीद, टायलेट निर्माण पर 27.50 करोड़
-- एनयूएलएम के तहत स्व सहायता समूहों के लिए 22.50 करोड़
- 250 टीपीडी कम्पोस्ट यूनिट प्लांट लगाने के अलावा डम्पसाईड पर 33 करोड़
- पेयजल प्रकाश, पोल लगाने, सोलर एनर्जी पर 13 करोड़
-महापौर-अध्यक्ष-पार्षदों की मौलिक निधि के रूप में 54 करोड़,
- निगम भूमियों को सुरक्षित व पार्किंग पर 09 करोड़ की राशि
- चौराहों, दीवारों व वॉल पेटिंग व सौदर्यीकरण पर 8 करोड़