कांग्रेस की सरकार बनाने खून पसीने की आहुति देनी पड़ेगी : विधायक पाठक

कांग्रेस की सरकार बनाने खून पसीने की आहुति देनी पड़ेगी : विधायक पाठक
X
पाठक ने कहा कि अब हमें चुनाव तक दो-तीन महीने चुपचाप घर नहीं बैठना है, रात दिन मेहनत करके कांग्रेस पार्टी की सरकार एवं कमलनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सोमवार को महावीर भवन कंपू में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के ब्लॉक, मंडलम ,सेक्टर,बी एल ए एवं जिला पदाधिकारीयों की बैठक ली। श्री पाठक ने कहा कि हमें 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहना चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार व कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोकतंत्र के इस महायज्ञ में एक-एक कार्यकर्ता को अपने खून-पसीने और संघर्ष की आहूति देनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि अब हमें चुनाव तक दो-तीन महीने चुपचाप घर नहीं बैठना है, रात दिन मेहनत करके कांग्रेस पार्टी की सरकार एवं कमलनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । उन्होंने कहा कि यह समय रूठने मनाने एवं घर बैठने का नहीं है इस समय लोकतंत्र का महायज्ञ है इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने गिले शिकवे भुला कर पार्टी की जीत के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता मां समान पार्टी के प्रति ईमानदार और वफादार होता है उसको एक न एक दिन जरूर उचित मुकाम हासिल होता है। 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने एवं बोगस नाम हटवाने का काम चल रहा है इसमें हमें सभी लोगों को बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए । कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, इब्राहिम पठान, जीवाजी राव मंडोले, विजय शर्मा, सुरेश पाल, जितेंद्र सिंह, संजय फड़तरे आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story