कांग्रेस की परिणीता, आशा, प्रभु दयाल और भाजपा की अनुराधा राणा के पर्चे निरस्त

कांग्रेस की परिणीता, आशा, प्रभु दयाल और भाजपा की अनुराधा राणा के पर्चे निरस्त
X

ग्वालियर। भाजपा और कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशियों ने टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया और टिकट मिलने के बाद पर्चे भी दाखिल हो गए। किंतु सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में जांच के बाद कांग्रेस के तीन और भाजपा के एक प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। इनमें कांग्रेस के वार्ड 36 से परिणिता कदम, वार्ड 4 से आशा यशपाल शर्मा और वार्ड 6 से प्रभु दयाल बाथम के पर्चे निरस्त होने से चुनाव के पहले ही करारा झटका लगा है अब इन बातों से कांग्रेस को नए प्रत्याशियों की तलाश है। वहीं वार्ड 27 से भाजपा की अनुराधा धर्मेंद्र राणा का पर्चा भी निरस्त हो गया है। लेकिन उनकी पुत्री यामिनी राणा ने डमी पर्चा भरा था इसलिए उन्हें टिकट दिए जाने की संभावना है।

सोमवार का जिला निर्वाचन कार्यालय में महापौर और पार्षद पदों के लिए नामांकन भरने वालों की जांच की गई। इस दौरान भाजपा, कांग्रेस, आप, सपा, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों की नजर अपने-अपने फॉर्म की ओर थीं। दिन भर चली प्रक्रिया के बाद पर्चों में खामियां पाए जाने पर उन्हें निरस्त कर दिया गया। इसमें सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है। उसके तीन प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हुए हैं।पर्चे निरस्त होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा जिला न्यायाधीश कार्यालय में डटे रहे और आरोप लगा रहे थे कि जानबूझकर छोटी मोटी कमी बताकर प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं। उधर वार्ड क्रमांक 63 में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की जा सकी थी जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस वार्ड में रानी राजपूत को टिकट दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से बी फॉर्म जमा किए जाएंगे तब पता चल जाएगा कि कांग्रेस की ओर से कौन-कौन मैदान में है।

दीपक मांझी कांग्रेस से लडऩे को तैयार नहीं

इधर वार्ड क्रमांक छह में प्रभु दयाल बाथम का पर्चा निरस्त होने के बाद कांग्रेस दीपक मांझी को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। पहले दीपक के टिकट की अनुशंसा प्रदेश महासचिव हरिओम शर्मा ने की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया।अब प्रभु दयाल का पर्चा निरस्त होने पर कांग्रेस नेता सोमवार को जब दीपक मांझी को मनाने पहुंचे तो वह बोले कि मैं तो निर्दलीय लड़ूंगा। पहले जब मेरा नाम ऊपर था तब क्यों काटा गया। इसी के साथ वार्ड 36 में परिणीता का टिकट कटने पर केके चौहान को कांग्रेस से टिकट मिलना तय है।

Tags

Next Story