ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे व भिण्ड-इटावा फोरलेन के निर्माण से विकास में नए आयाम होंगे स्थापित : सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे व भिण्ड-इटावा फोरलेन के निर्माण से विकास में नए आयाम होंगे स्थापित : सांसद विवेक नारायण शेजवलकर
X
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रबुद्ध जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

ग्वालियर। ग्वालियर चम्बल संभाग लगातार विकास की ओर अग्रसर है। हर दिन विभिन्न क्षेत्र में नए नए आयाम स्थ[आईटी कर रहा है। ग्वालियर में आईटी इंडस्ट्रीज के विस्तार की अपार संभावनायें हैं। हम सबको साझा प्रयास कर औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना होगा। यह बात राष्ट्रीय नीति आयोग के सदस्य एवं पूर्व रक्षा वैज्ञानिक सलाहकार विजय कुमार सारस्वत ने बाल भवन में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में गुरुवार को कही। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित प्रबुद्ध जनसंवाद में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष व्ही के मल्होत्रा, जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर सहित अन्य भी मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा -

राष्ट्रीय नीति आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ रक्षा वैज्ञानिक सारस्वत ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा है। प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े प्रतिमान स्थापित हुए हैं। भारतीय नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में भी मध्यप्रदेश देश के सबसे अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार मध्यप्रदेश की गरीबी में 15.94 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि राष्ट्रीय एवरेज 9 प्रतिशत है। सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते हैं कि जब तक राज्य सशक्त नहीं होंगे, तब तक देश सशक्त नहीं होगा। इसी भाव के साथ नीति आयोग द्वारा सभी की भागीदारी से विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केन्द्रीय नीति आयोग, टीम इंडिया की तरह काम कर रहा है। आयोग ने स्टेट सपोर्ट मिशन शुरू किया है। इसी के तहत मध्यप्रदेश में भी नीति आयोग का गठन किया गया है। साथ ही कहा कि दिल्ली-मुम्बई इंडिस्ट्रीयल कोरीडोर का फायदा भी यहां के उद्यमी व निवेशक उठाएँ। उन्होंने कहा औद्योगिक विकास के बगैर हम आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने कहा ग्वालियर क्षेत्र में इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रीज के विस्तार की बड़ी गुंजाइश है। साथ ही कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण से समन्वय स्थापित कर हम साझा प्रयास करेंगे, तभी ग्वालियर का समग्र विकास संभव होगा।

प्रदेश के साथ ग्वालियरवासियों का भी जीवन स्तर ऊँचा हुआ है - सांसद शेजवलकर

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि पिछले 20 साल में मध्यप्रदेश में तेजी के साथ विकास हुआ है। कृषि, शिक्षा, सिंचाई व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर क्षेत्र के निवासियों का जीवन स्तर भी ऊँचा हुआ है। इसमें केंद्र व राज्य की योजनाओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा ग्वालियर शहर में पहले जहाँ एक भी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था वहाँ अब चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हो गए हैं। पहले जहाँ 180 मिलियन लीटर पानी की उपलब्धता थी, वहीं अब 230 मिलियन लीटर के हिसाब से पानी मिल रहा है। प्रस्तावित ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे व भिण्ड-इटावा फोरलेन के निर्माण से क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा अमृत-2 व चंबल प्रोजेक्ट सहित अन्य विकास योजनायें ग्वालियर के स्वर्णिम विकास के सपने को पूरा करेंगीं।

Tags

Next Story