ग्वालियर में रेड, यलो, ग्रीन जोन में बंटा कंटेनमेंट जोन, देखें लिस्ट
ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए प्रशासन ने कन्टेनमेंट जॉन को तीन भागों में बाँटने का निर्णय लिया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिन ने आज इस संबंध में आड़े श जारी किये। जिसके तहत कोरोना संक्रमित मिलने के बाद घोषित कन्टेनमेंट जॉन पहले पांच दिन रेड ज़ोन. अगले पांच दिन यलो जॉन एवं अंतिम चार दिन ग्रीन ज़ोन रहेंगे। वर्तमान समय में शहर में कुल 400 कन्टेनमेंट ज़ोन है। जिसमें से 101 क्षेत्र रेड जोन में शामिल है।
शहर में व क्षेत्र है रेड जोन -
पिछोर
मेट्रो टॉवर
अशोक विहार कॉलोनी
अलका पुरी
साईं नगर मोहनपुर
नया संतर मुरार
तानसेन नगर
सेवानगर
गौसपुरा नं 1
हरिशंकरपुरम
नाका चंद्रवदनी
ओफ्फो की बगिया
गिरवाई बी
शेख की बगिया
लककड़खाना
राय कॉलोनी
नरसिंह नगर
आनंदनगर
बहोड़ापुर
गोलपहाड़िया
ढोलीबुआ का पुल
रानीपुरा
कुबेर कॉलोनी
कमानी पुल
रंगियाना मोहल्ला
लधेड़ी
गोलंदाज मोहल्ला
भूरे बाबा की बस्ती
पंजाब वाली गली
न्यू कांच मिल
छूटा की बजरिया
कम्पू केआरएच
लाल टिपारा साई नगर
मिलावली
जति की लाइन
सैनीक कॉलोनी
न्यू इंद्रा नगर
इंद्रा नगर
गणेश कॉलोनी
गाँधी एन्क्लेव
लाइन नं 5
गुल मोहर सिटी
कमाठीपुरा
सिंघपुर रोड
हनुमान संतर
मेन्टल हॉस्पिटल तिराहा
बलवंत नगर तिराहा
काशीपुरा
गेरू वाला बांग्ला
खिड़की मोहल्ला
लक्ष्मीगंज
सुरेश नगर
दुर्गा पुरी
आनंदनगर
थाटीपुर
अजयपुर
बाबा साहब की बगिया
डीबी सिटी
तिकोनिया मुरार
सुदामा नगर
ललितपुर कॉलोनी
शील नगर
प्रेम नगर
चन्दन नगर
टापू मोहल्ला
सिंधी की माता
शिंद की छावनी
स्टाफ क़्वार्टर
शिवालिक अपार्टमेंट
सिटी सेंटर
बाबा कपूर
न्यू कॉलोनी नं 1
रिशाला बाजार
खुरैरी
निम्मा जी की खो
दुर्गापुरी
गदाईपुरा
हनुमान मंदिर वार्ड 15
जीवाजी वार्ड 36
विनय नगर वार्ड 3
अनुपम नगर