ग्वालियर में पानी की समस्या के लिए बना कंट्रोल रूम
ग्वालियर। गर्मी के मौसम में पेयजल एवं सीवर से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक दो के अंतर्गत गोरखी उपखंड में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित ने बताया कि लोगों की पेयजल व सीवर से संबंधित समस्या का निराकरण शीघ्र हो सके, इसके लिए गोरखी उपखंड में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। कंट्रोल रूम में प्रभारी के रूप में उपयंत्री आनंद कुशवाह (मोबाइल नंबर 9340089594) रहेंगे। कंट्रोल रूम में राजकुमार कुशवाह (मोबाइल नंबर 9584932461) सुबह छह से दोपहर दो बजे तक, राजेंद्र गुर्जर (मोबाइल नंबर 9617546796) दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं सुरेश पालिया (मोबाइल नंबर 6269544138) रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।
पानी की समस्या का निराकरण
वार्ड क्रमांक 50 के अंतर्गत माधौगंज में सोहन दूध हलवाई के पास गंदे पानी की समस्या बनी हुई थी। यहां लोगों के घरों में सीवरयुक्त पानी की आपूर्ति हो रही थी, जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को पीएचई के उपयंत्री सूरज प्रताप जादौन ने मौका-मुआयना किया और सीवर चैंबर की सफाई कराई। इस दौरान पता चला कि सीवर चैंबरों से पानी की लाइन के पांच कनेक्शन निकले हुए हैं। ऐसे में इन कनेक्शन को काटकर लाइन की मरम्मत कराई गई। इसके बाद जब पानी की आपूर्ति शुरू की गई, तो लोगों के घरों में साफ पानी पहुंचा।