ग्वालियर में दिखा कोरोना कर्फ्यू का असर, बिना वजह घूमने वालों पर हुई कार्यवाही

ग्वालियर में दिखा कोरोना कर्फ्यू का असर, बिना वजह घूमने वालों पर हुई कार्यवाही
X
10 बजे के बाद पसरा सन्नाटा

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने 7 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाया है। इसका असर आज पूरे शहर में नजर आ रहा है। सुबह 10 बजे तक दूध, फल, सब्जी के लिए मिली छूट के बाद से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वैक्सीन लगवाने और ऑफिसेस जाने वालों के ही इक्का - दुक्का वाहन सड़कों पर चलते नजर आ रहें है।

कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी 10 बजे के बाद सड़कों पर उतरे। उन्होंने सब्जी के ठेलों को हटवाने के साथ दूध,ब्रेड आदि की दुकानों को बंद करा दिया। इसके बाद कुछ ही देर में सभी बाजारों में सन्नाटा छा गया। इसके बाद पुलिस ने शहर के सभी मुख्य चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गई।बिना कारण सड़कों और घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई। इस दौरान कुछ लोग टीका लगवाने और कुछ अस्पताल जाने का बहाना बनाते नजर आए। स्पष्ट कारण ना दे पाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया।

Tags

Next Story