ग्वालियर का पानी ऐसा कि संक्रमित पूरी तरह हो रहे ठीकः शिवराज सिंह
ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्वालियर का पानी ऐसा है कि यहां कोरोना संक्रमित अधिकांश मरीज ठीक हो रहे हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि इस समय ग्वालियर में 436 संक्रमित मरीज हैं, वे भी जल्द ठीक हो जाएंगे। यहां अभी दो हजार बिस्तरों की व्यवस्था है, हम इसे चार हजार बिस्तरों तक करने जा रहे हैं।ऐसा मैं डराने के लिए नहीं कह रहा।
श्री चौहान ने यह बात मोती महल के मान सभागार में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश में इस समय 8. 20 लाख संक्रमित मरीज है। मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 17201 हैं, इनमें से 12679 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मौजूदा समय में एक्टिव मामले 3878 हैं। इस तरह मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर दूसरे राज्यों की तुलना में 73.60 प्रतिशत है।प्रदेश में इस समय 35 हजार बिस्तरों की व्यवस्था है और जरूरत पड़ने पर इसे 83 हजार किया जा सकता है। बड़े राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश का 12 वां स्थान है। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के कारण फैला, जिस समय उज्जैन और इंदौर में संक्रमण फैल रहा था, तब ग्वालियर में मरीजों की संख्या नगण्य थी, किंतु पड़ोसी राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के कारण एक सप्ताह में मुरैना, ग्वालियर, भिंड एवं शिवपुरी में संक्रमण बढ़ा है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक 5.5 करोड़ घरों का सर्वे किया जा चुका है, नमूने की संख्या बढ़ने से संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि समय रहते मरीजों की पहचान हो रही है, अन्यथा यह संक्रमण और ज्यादा फैलता। इस संक्रमण से लड़ाई के लिए उन्होंने जनता के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की तारीफ की।