कोरोना से जिंदगी की जंग हारे तीन संक्रमित, कपड़ा व्यवसायी ने दिल्ली में तोड़ा दम
File photo
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमण के साथ मरने वालों की संख्या भी बढऩे लगी है। गुरुवार को तीन लोगों लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे कोरोना से जिंदगी की जंग हारने वालों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। कई लोग जिन्होंने बाहर ही जांच कराई उनकी मृत्यु का आंकड़ा प्रशासन शामिल नहीं कर रहा। कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों में सबसे अधिक सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, कमजोरी और सांस लेने में शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की है। इस तरह के लक्षण वाले मरीजों की दर सबसे अधिक 80 से 94 फीसदी तक है। कोरोना संक्रमण के चलते सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गुरुवार को हजीरा निवासी 58 वर्षीय भागीरथ ने दम तोड़ दिया। भागीरथ को 10 अगस्त को संक्रमित होने पर सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। उन्हें किडनी, टीबी, निमोनिया की बीमारी के साथ कोरोना भी निकला था। दतिया निवासी 60 वर्षीय उमाशंकर अग्रवाल दो अगस्त को संक्रमित होने के कारण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें मधुमेह, निमोनिया, खून में संक्रमण था। वहीं शहर के कपड़ा व्यवसायी की दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में कोरोना के चलते मृत्यु हो गई। वे 31 जुलाई को मैक्स में भर्ती हुए थे। भागीरथ और रामकिशोर गोयल को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है।
ग्लोबल हॉस्पिटल को नोटिस
बीते रोज कोरोना संक्रमित की मौत के बाद गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके गुप्ता ने ग्लोबल हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है कि आपके यहां कोविड के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। क्यों न आप पर कार्रवाई की जाए।