कोरोना से 80 वर्षीय दाल बाजार के शक्कर कारोबारी का निधन

कोरोना से 80 वर्षीय दाल बाजार के शक्कर कारोबारी का निधन
X

File photo

अंत्येष्टि को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने किए हाथ खड़े, सुबह होगा अंतिम संस्कार

ग्वालियर, न.सं.। अस्पताल मार्ग स्थित कल्याण मेमोरियल अस्पताल में भर्ती दाल बाजार के शक्कर कारोबारी महावीर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक 80 वर्षीय महेशचंद्र गुप्ता का बुधवार को देर शाम निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थे। प्रशासन की गाइड-लाइन के मुताबिक उनकी अंत्येष्टि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में होना चाहिए किंतु इन दोनों विभागों ने ही उनकी अंत्येष्टि से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि हमारी जिम्मेदारी सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के प्रति है न कि निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए है। जिस पर उनके परिजनों ने गुरुवार की सुबह लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ दाल बाजार व्यापार समिति ने शोक में गुरुवार को बाजार बंद करने का फैसला किया है। ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण से यह 13वीं मौत है।

जानकारी के मुताबिक श्री गुप्ता की दाल बाजार में शक्कर की फर्म है और वे गीता कॉलोनी में रहते हैं। 18 जुलाई को उनके गले और छाती में संक्रमण की शिकायत पर कल्याण मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ था और मधुमेह से भी ग्रस्त थे। जबकि उनके पुत्र राजीव गुप्ता ने बताया कि उन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी। छाती और गले में संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था। चूंकि उनके एक बेटे को कोरोना संक्रमण के कारण हालत बिगडऩे पर सर गंगाराम दिल्ली में भर्ती कराया गया था। इसीलिए इनकी जांच में इन्हें भी कोरोना संक्रमित पाया गया। बुधवार को सायं सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पुत्र राजीव गुप्ता ने बताया कि चूंकि प्रशासन की ओर से अभी कोई बात नहीं हुई इसलिए दाल बाजार समिति द्वारा यह कहा गया है कि गुरुवार को सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं जब इस क्षेत्र के इन्सीडेंट कमांडेंट कुलदीप दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चूंकि श्री गुप्ता का निधन निजी अस्पताल में हुआ है। इसलिए उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं है। हम सिर्फ जेएएच में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के निधन पर उनका अंतिम संस्कार करा रहे हैं। वहीं केडीजे अस्पताल के संचालक डॉ. अनुभव शर्मा ने बताया कि श्री गुप्ता को कोरोना संक्रमण के अलावा रक्तचाप, दिल एवं मधुमेह की भी बीमारी थी।

Tags

Next Story