निजी अस्पताल से कोरोना संक्रमितों को भेजा जा रहा शासकीय अस्पताल
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में दस निजी अस्पतालों को कोरेाना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए चिन्हित किया गया है। जहां मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है। लेकिन निजी अस्पताल में भर्ती संक्रमित को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रैफर किया जा रहा है। जिसका एक मामला गत दिवस सामने आया, जब बीआईएमआर अस्पताल से एक मरीज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार डबरा निवासी पाराशर परिवार की लापरवाही के कारण कई लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। इसमें पाराशर परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। लेकिन पाराशर परिवार के सदस्यों को वीआईपी उपचार के लिए बीआईएमआर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक कोरोना संक्रमित का स्वास्थ्य ज्यादा बिगडऩे पर उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। इसको लेकर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि बीआईएमआर अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं, लेकिन मरीजों को कुछ दिन भर्ती करने के बाद सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट करना गलत है।