शहर में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव, 43 डिस्चार्ज, 2 की मौत

शहर में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव, 43 डिस्चार्ज, 2 की मौत
X

ग्वालियर। प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगतार बढ़ रहे है। शासन द्वारा बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की अपील के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। ग्वालियर जिले में पिछले डेढ़ माह से नए मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है।आज भी शहर में एक बार फिर बड़ी संख्या में मरीज मिले है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा आज 1515 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट्स जारी की गई। जिसमें 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ एंटीजन टेस्ट में 2 पॉजिटिव मिले है।

नए मरीजों के मिलने के साथ ही मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। आज दो मरीजों की माहमारी से जान चली गई। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ओम नगर निवासी मंगूलाल पाल 6 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। आज शाम 7 बजे उनकी मौत हो गई। वहीँ ग्लोबल अस्पताल में भर्ती एक महिला ने भी कोरोना से अपनी जान गंवा दी।

अंचल के अन्य जिलों में बढ़ रहे मरीज

ग्वालियर के साथ ही अंचल के अन्य जिलों में भी संक्रमण का दौर थम नहीं रहा है। अन्य जिलों में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज मुरैना में 22, दतिया में 7, श्योपुर में 5, अशोकनगर में 5, गुना में 4, भिंड में 2 एवं शिवपुरी में 1 नया मरीज मिला है।

शहर में इन स्थानों पर मिले मरीज -

01 डबरा

01 सिकंदर कंपू

01 सिंधिया नगर

01 प्रेम नगर

01 सिंध विहार कॉलोनी

01 डीबी सिटी

01 हेमसिंह की परेड

01 न्यू बालाजी रेसीडेंसी

01 हुजरात पुल

01 निम्बालकर की गोठ

01 चार शहर का नाका

01 रवि शंकर हॉस्टल

01 हुजरात पुल

01 हरिनिरमल टॉकीज

01 जागृति नगर

01 डीआरपी लाइन

01 थाना झाँसी

03 सी ब्लॉक थाटीपुर

01 जीवाजी नगर

01 जिला न्यायलय

02 महलगांव

01 प्रसाद नगर

01 भितरवार

01 गोविंदपुरी

01 आदर्श कॉलोनी

02 सेन्ट्रल जेल

01 लेले की बगिया

01 थाटीपुर

01 लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह

01 विनय नगर सेक्टर नं 2

03 मुरार

01 डीडी नगर

01 कांचमिल

03 बंशीपुरा मुरार

01 हजीरा

01 केशव विहार कॉलोनी

01 भीम नगर

01 झाँसी रोड

01 चंदन पुरा

03 कैंसर हॉस्पिटल

01 जेए फूड्स लिमिटेड

01 ग्लोबल होसपिटल

01 समाधिया कॉलोनी

01 पंचमुखी हनुमान

02 दौलत गंज

02 बालाबाई की छत्री

02 सिंधी कॉलोनी

01 आरपी कॉलोनी

01 सिंध विहार नदी गेट

01 गीता कॉलोनी

01 तुरारी

01 किलागेट

01 हरिशंकर पुरम

01 आदर्श कॉलोनी

01 टोंटा की बजरिया

01 दर्पण कॉलोनी

01 तानसेन नगर

01 करैरा शिवपुरी (जाँच ग्वालियर में हुई )

01 भिंड (जाँच ग्वालियर में हुई )


Tags

Next Story