अगस्त के पहले दिन हुआ कोरोना ब्लास्ट, मिले 124 संक्रमित

अगस्त के पहले दिन हुआ कोरोना ब्लास्ट, मिले 124 संक्रमित
X

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम आज भी जारी रहा। अगस्त माह के पहले ही दिन शहर में कोरोना संक्रमितों का बड़ा आंकड़ा सामने आया है। आज 124 (खबर लिखें जाने तक ) नए मरीज मिले है। जिसमें 113 मरीज गजराराजे चिकित्सालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स में मिले है। अन्य 5 मरीज टीबी अस्पताल की लैब की जाँच में मिले है। शहर के अन्य स्थानों के साथ कोरोना महामारी ने सीआरपीएफ के जवानों को अपनी चपेट में ले लिया है।

पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में 55 जवान संक्रमित मिले है। इससे पहले यहाँ सप्ताह के आरंभ में 30 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही दो बड़े त्यौहार है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर शहर में लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद आज बड़ी संख्या में संक्रमित मिलें से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बता दें की मार्च माह में शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज मिला था। इसके बाद जून माह तक संक्रमितों के मिलने की रफ़्तार धीमी ही रही।जो मरीज मिले उनमें से अधिकांश की ट्रेवल हिस्ट्री थी। जिसके चलते प्रशासन भी कम चिंतित था। वहीँ गत माह जुलाई के पहले दिन से बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला अब तक जारी है। मार्च से जून तक शहर में महज 402 मरीज मिले, वही 1 से 31 जुलाई के बीच पूरे माह में 1947 नए मरीज सामने आये। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ इस माह मौतों के आंकड़े भी बढे जुलाई में 16 मरीजों की मौत हुई।

आज इन क्षेत्रों में मिले मरीज -

55 सीआरपीएफ कैम्प पनिहार

01 केंद्रीय जेल

01 जौरा (ग्वालियर में जांच हुई )

01 न्यू गायत्री नगर

01 गणेश कॉलोनी

01 सुरेश नगर

02 ग्रीन एमराल्ड

01 कुंज विहार

01 हजीरा

01 आरके पुरी थाटीपुर

01 जनकगंज

01 एमपीईबी ऑफिस

01 लोहिया बाजार

01 सिंधिया नगर

01 शिंदे की छावनी

01 केशव विहार मुरार

01 जटार साहब की गली लक्ष्मीगंज

01 श्रीराम कॉलोनी

02 महादिक की गोठ

01 आनंद नगर ऐ ब्लॉक

01 14 वीं बटालियन

01 गुड़ा कंपू

01 सिकंदर कंपू

01 गणेश कॉलोनी चार शहर का नाका

01 एसएएफ कॉलोनी कंपू

01 रोशनी नगर

01 डबरा

01 गोहद (जाँच ग्वालियर में हुई )

01 ईदगाह कंपू

01 नाका चंद्रवदनी

02 सेवा नगर

01 दुर्गा कॉलोनी

02 बहोड़ापुर

01 गुरुकृपा अपार्टमेंट

01 प्रधान साहब का बाड़ा

05 अशोक कॉलोनी मुरार

01 रानीपुरा

02 चार शहर का नाका

01 रानीपुरा

03 रेशम मिल

01 लाइन नं 1

01 लक्ष्मण पुरा

04 शील नगर अंबेडकर पार्क

01 महाराजपुरा

02 गौसपुरा नं 1

01 चन्दन नगर

01 न्यू कॉलोनी नं 2

01 गिरवाई नाका

01 चौहान मन्दिर वार्ड 8



Tags

Next Story