कोरोना संक्रमितों के आंकड़े नहीं हो रहे कम, मिले 58 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमितों के आंकड़े नहीं हो रहे कम, मिले 58 नए संक्रमित
X

ग्वालियर। प्रदेश में बढ़ रहें कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन और स्वास्थ विभाग दिनरात मेहनत कर रहा है। इसके बावजूद शहर में संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहें है। प्रशासन द्वारा लगाए गए सात दिनों के लॉकडाउन के दौरान कम हुए आंकड़े, अनलॉक होते ही एक बार फिर संक्रमितों के बड़े आंकड़े आना शुरू हो गए है। कल 64 मरीज मिलने के बाद आज 58 नए संक्रमित मिले है। गजराराजा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में ग्वालियर के 50 पॉजिटिव। जिला अस्पताल की जांच में 8 पॉजिटिव आये है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1960 हो गया है। संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए शहर में जल्द ही दोबारा से पूल टेस्टिंग शुरू की जाएगी।

जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार आम जनता को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद लोग मान नहीं रहे। बाजारों में निकलने वाले कई लोग ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते नजर आ रहें है और नाही अन्य सावधानियां बरतते हुए।जिसके परिणाम स्वरूप शहर में कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम थम नहीं रहा।

यहां मिले पॉजीटिव:

मोहनपुर

ग्राम पंचायत खरगू खेरा

कमानी पुल 7 भाई की गोठ

टोपे वाला मोहोल्ला

नई सड़क

डीडी नगर

इंद्रा नगर

मुरार

छोटे के हनुमान

रेशममिल बिरला नगर

सेवा नगर

अयोध्या नगर

रानीपुरा

छत्री मंडी

साईं नगर गौशाला

गोलंदार मोहोल्ला

राय कॉलोनी

आनंद नगर

प्रगति नगर

बसंत विहार

घासमंडी

लक्कड़खाना

गिरवाई नाका वीरपुर बांध

सत्यम रेसीडेंसी टावर

अलकापुरी

नाका चंद्रवदनी

तानसेन नगर

ढोली बुआ का पुल निगम वर्कशॉप

जनकगंज

गौसपुरा न 1

चार शहर का नाका

न्यू कांच मील

नवग्रह कॉलोनी गोल पहाड़िया

दाल बाजार

मेट्रो टावर

पिछोर डबरा

कसेरा ओली

बहोड़ापुर



Tags

Next Story