सीआरपीएफ कैंप पनिहार में फूटा कोरोना बम, ग्वालियर में स्थिति असामान्य
ग्वालियर। जिले में कोरोना का दायरा कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते फिर से 79(खबर लिखे जाने तक )संक्रमित सामने आए हैं।शहर के सभी क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण सीआरपीएफ कैंप में पहुंच गया है। पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आये है। यहाँ एक ही दिन में 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे पूरे कैंप में हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों यहाँ एक सैनिक के संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आये अन्य लोगों की जाँच कराई गई थी। जिसमें 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय समूह द्वारा जारी रिपोर्ट्स में आज कुल 79 संक्रमित मिले है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2225 गई है। इसमें 1509 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 16 की मृत्यु हो चुकी है।
यहाँ मिले संक्रमित : -
30 सीआरपीएफ कैंप पनिहार
05 गोदाम बस्ती थाटीपुर
04 सेकण्ड बटालियन कंपू
03 इंद्रा नगर चार शहर का नाका
02 गौसपुरा नं 1
02 रामनगर महाराजपुरा
02 हजीरा
02 ललितपुर कॉलोनी
02 हुरावली वार्ड 60
01 भाई साहब की परेड लक्ष्मीगंज
01 मुरार
01 प्रेम नगर
01 सुरेश नगर
01 इंदिरा नगर थाटीपुर
01 गुड़ागुड़ी का नाका
01 गौसपुरा नं 2
01 लश्कर
01 हनुमान कॉलोनी
01 पिंटू पार्क
01 गोविन्दपुरी
01 आदर्श पुरम
01 पुलिस लाइन
01 दुलपुर
01 मालनपुर
01 महलगांव
01 कंपू
01 न्यू गायत्री नगर
01 गीता कॉलोनी दालबाजार
01 सुरिया पुरा
01 मयूर नगर थाटीपुर
01 अलका पुरी
01 माधौ गंज
01 न्यू कुशल नगर
01 निम्बालकर की गोठ