कोरोना नियमों के प्रति लापरवाही से ग्वालियर में बढ़ रहे संक्रमित, आज मिले 57 पॉजिटिव

कोरोना नियमों के प्रति लापरवाही से ग्वालियर में बढ़ रहे संक्रमित, आज मिले 57 पॉजिटिव
X

ग्वालियर। शहर में संक्रमितों के निकलने का क्रम आज भी जारी रहा। जुलाई के पूरे महीने में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम अगस्त में भी जारी है। इस महीने के शुरूआती महज तीन दिनों में 429 मरीज मिल चुके है। इसी क्रम में आज जिले में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स में 57 नए मरीज मिले है। वहीँ जेएएच समूह के टीबी अस्पताल में हुई जांच में 7 संक्रमित मिले है। जिसमें से 2 मुरैना एवं 1 मरीज भिंड का शामिल है। इसके अलावा निजी लैब्स की जाँच में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 1 मरीज दिल्ली निवासी है।

कोरोना संक्रमण की गति प्रदेश के साथ जिले में भी लगातार बढ़ रही है। सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस महामारी के प्रसार पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहें है। इसके बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार का मुख्य कारण है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सही से पालन नहीं करना। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने ले साथ ही लोगों में इसके प्रति लापरवाही भी बढ़ती जा रही है।बाजारों में निकलने वाले लोग अक्सर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते है। वही कई लोग पुलिस को देखकर मास्क पहन लेते है। पुलिस की नजर से दूर जाते ही मास्क को हटा लेते है। सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को सेनिटाइज, मास्क आदि नियमों के प्रति लोगों की इस लापरवाही संक्रमण के प्रसार का एक मुख्य कारण है।

शहर में इन स्थानों से आये संक्रमित -

06 नईसड़क

05 सूर्य विहार कॉलोनी कंपू

03 तारागंज

03 घोसीपुरा

02 लाला का बाजार

02 ढोलीबुआ का पुल

01 रिवर व्यू कॉलोनी थाटीपुर

01 खलासीपुरा शिंदे की छावनी

01 सीनियर गर्ल्स हॉस्टल, जेएएच कैंपस

01 किलागेट

01 लक्ष्मीगंज

01 जनकगंज

01 जीवाजी गंज

01 हेदरगंज

01 हेमसिंह की परेड

01 शेख की बगिया

01 दाना ओली

01 विकास नगर

01 पत्तल वाली गली लोहिया बाजार

01 माधौगंज

01 गोले का मंदिर

03 दौलतगंज

01 विकास पुरम कॉलोनी

01 गोवर्धन कॉलोनी

01 बसंत नगर

02 बीएसएफ कॉलोनी

02 विनय नगर

01 सत्यम रेसिडेंसी

02 डीडी नगर

01 चन्दन नगर

01 बजरंग विहार

01 थाटीपुर

01 सदर बाजार

01 न्यू साकेत नगर

01 सिटी सेंटर

01 आदित्य प्लाजा

01 मीरा नगर

03 पिंटू पार्क

03 मुरार

02 मुरैना (जाँच ग्वालियर में हुई )

01 गोहद भिंड (जाँच ग्वालियर में हुई )

01 दिल्ली(जाँच ग्वालियर में हुई )

01 दतिया (जाँच ग्वालियर में हुई )

Tags

Next Story