एसआर, जेआर, चिकित्सक का परिवार, बीआईएमआर का स्टॉफ, 127 संक्रमित आए
ग्वालियर, न.सं.। जिले में एक दिन की रात के बाद फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में फिर से 127 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें जयारोग्य के जूनियर चिकित्सक, चिकित्सक के परिवार के घर के सदस्य, बीआईएमआर अस्पताल का स्टॉफ, एक हजार बिस्तर का निर्माण कर रही एजेंसी के मजदूर, फैक्ट्रियों का स्टॉफ शामिल है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में बुधवार को 1069 नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट में जयारोग्य चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में पदस्थ 34 वर्षीय सीनियर रेसीडेंस चिकित्सक को संक्रमण निकला है। चिकित्सक अस्पताल परिसर में बने छात्रावास में भी रहते हैं। चिकित्सक ने दो दिन पूर्व तक कोल्ड ओपीडी में भी ड्यूटी की है। इसी तरह दीनदयाल नगर निवासी 30 वर्षीय संक्रमित चिकित्सक जयारोग्य के दंत रोग विभाग में जूनियर रेसीडेंट हैं। चिकित्सक गत दिवस शनिवार तक ओपीडी भी गए थे।
इसी तरह जयारोग्य चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में पदस्थ चिकित्सक के 70 वर्षीय ताऊ (सेवा निवृत चिकित्सक) को संक्रमण निकला है। वहीं खेडापति कॉलोनी निवासी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ चिकित्सक दम्पत्ति को पूर्व में संक्रमण निकला था और अब उनके दो बच्चे संक्रमित निकले। इसके अलावा माधव नगर निवासी गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय से सेवानिवृत चिकित्सक दम्पत्ति के बाद अब उनके परिवार के दो सदस्यों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। जबकि जयारोग्य के नए एक हजार बिस्तर का निर्माण कर रही एजेंसी के चार मजदूर संक्रमित निकले हैं। यह मजदूर पिछले दिनों ही बिहार से आए हैं। उधर मुरार खटीक मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय युवक बीआईएमआर के ओपीडी ब्लॉक में बने मेडिकल स्टोर का स्टॉफ है। साथ ही डीआरपी लाइन में पदस्थ 24 वर्षीय महिला आरक्षक भी संक्रमित निकली है। इन मरीजों के आने से संक्रमितों का आंकडा 1406 पर पहुंच गया है। इसमें 688 ठीक हो चुके हैं और 8 की मृत्यु हो चुकी है। उधर बुधवार को भी 31 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे।
इन फैक्ट्रियों से भी निकले संक्रमित
जमुना ऑटो में पदस्थ 50 वर्षीय टूल रूम इंचार्ज सहित तीन को संक्रमण निकला है। जे.के. टायर फैक्ट्री के 30 वर्षीय ऑपरेटर। लोके स्थित डाबर फूड फैक्ट्री के चार कर्मचारी और विक्रम वूलैन्स फैक्ट्री का कर्मचारी व संक्रमित कर्मचारी के घर के तीन सदस्य संक्रमित निकले हैं।
इन्हें भी लिया चपेट में
- ढोली बुआ का पुल निवासी 29 संक्रमित संक्रमित डेयरी संचालक है।
- नया बाजार निवासी 55 वर्षीय संक्रमित जैन साड़ी सेन्टर के संचालक हैं।
- यातायात नगर में टायर की दुकान के संचालक व उनकी पत्नी संक्रमित निकलीं। वहीं इसी क्षेत्र में अजय ट्रेडिंग के यहां काम करने वाले व्यक्ति व उनकी पत्नी को भी संक्रमण निकला है।
- सराफा बाजार स्थित श्रीजी चांदी की जांच करने वाले 51 वर्षीय संचालक संक्रमित निकले हैं।
यह लौटे बाहर से
- मुम्बई की मेट्रो में कार्यरत लाला का बाजार निवासी 32 वर्षीय संक्रमित 7 जुलाई को घर अए है। शताब्दीपुर निवासी 30 वर्षीय संक्रमित 8 जुलाई को लंदन यूके से है। इसी तरह सिटी सेन्टर निवासी 24 वर्षीय संक्रमित युवक बैंगलोर में सॉफ्ट वेयर इंजीनियर है और शनिवार को ही घर लौटा है।
इन बैंकों से फिर निकले संक्रमित
डीबी सिटी निवासी 32 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति सिटी सेन्टर स्थित एसबीआई बैंक में ट्रेनी ऑफिसर है और बुधवार को भी बैंक गए थे। इसी तरह सिटी सेन्टर स्थित इंडूसंइड बैंक के 27 वर्षीय क्षेत्रीय प्रबंधक और 41 वर्षीय कर्मचारी को भी संक्रमण निकला है। जबकि झासी रोड थाना निवासी 23 वर्षीय संक्रमित युवक गांधी नगर स्थित भारत फाइनेंस का कर्मचारी है।
मृत्यु के बाद अब परिजन निकले संक्रमित
पाटनकर बाजार निवासी 40 वर्षीय संक्रमित के ताऊ को पूर्व में संक्रमण निकला था। जिनकी सुपर स्पेशलिटी में उपचार