कोरोना संक्रमितों के नहीं थम रहे आंकड़े, आज मिले 92 संक्रमित

कोरोना संक्रमितों के नहीं  थम रहे आंकड़े, आज मिले 92 संक्रमित
X
एक मरीज की मौत

ग्वालियर। कोरोना महामारी का प्रसार ग्वालियर जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है।अगस्त माह में पहले ही दिन से बड़े आंकड़े सामने आ रहे है। आज जिले में संक्रमण के नए मरीज सामने आये है। गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजी विभाग द्वारा 757 संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट्स जारी की गई। जिसमें 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही निजी लैब द्वारा की गई जांच में 6 संक्रमित मिले है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही शहर में संक्रमितों के स्वस्थ होने का क्रम भी तेज हो गया है। आज 59 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटीन के अनुसार आज 1 मरीज की मौत हो गई। जिले में अब तक 2014 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। जिले में 719 एक्टिव केस बचे हुए है।

जिले के साथ अंचल के अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है।a ग्वालियर के साथ अन्य जिलों मुरैना में 05, भिंड में 20, दतिया में 04 ,अशोकनगर में 01, शिवपुरी में 06 नए मरीज मिले है।

आज इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव मरीज-

सिकंदर कम्पू

पारख जी का बाडा दौलतगंज

मुर्गी फार्म अजयपुर

रिवर व्यू कॉलोनी मुरार

बाला बाई का बाजार

हरिनिर्मल टॉकीज नई सड़क

पुरानी पुलिस चौकी दौलतगंज

डीडवाना ओली

सिंधिया नगर उरवाई गेट

चंदन नगर कोटेश्वर

चंद्रा नगर कोटेश्वर

थाटीपुर

चेतकपुरी

समाधिया कॉलोनी

राम नगर

हजीरा

यादव मार्केट

बिरला नगर दर्पण कॉलोनी

शिव कॉलोनी लाइन नं 1

नेहरू कॉलोनी

शिव नगर कम्पू

निबुआ पुरा

शिवहरे कॉलोनी

रानी महल

सीबी नाका

हेमसिंह की परेड

तारागंज

ढोली बुवा का पुल

तारागंज

सूर्या विहार कॉलोनी

गौसपुरा नं 1

डबरा

दुर्गा विहार कॉलोनी

मधुवन विहार कॉलोनी

13 बटालियन

विनय नगर

दुष्यंत नगर

आनंद नगर

कोटेश्वर कॉलोनी

शिंदे की छावनी

शारदा विहार

दौलत गंज

गोविंदपुरी

गुलमोहर सिटी

रतन कॉलोनी

Tags

Next Story