कोरोना की गिरफ्त में एलएनआईपीई व आईआईटीटीएम, अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित
ग्वालियर, न.सं.। लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई) व आईआईटीटीएम में भी कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। इसी के चलते एलएनआईपीई व आईआईटीटीएम से चार संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मुरार जच्चा खाने में भर्ती चार महिलाएं, जयारोगय के दो जूनियर व एक निजी चिकित्सक समेत 216 लोगों को कोरोना हुआ है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से चार मरीजों की मौत भी हो गई है।
शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 148, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 12, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 13 व ट्रूनेट में 3 तथा प्राइवेट लैब व अस्पताल से 40 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में एलएनआईपीई परिसर निवासी 59 वर्षीय प्राध्यापक, रजिस्ट्रार ऑफिस में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व संस्थान में पदस्थ महिला यूडीएस का बेटा समेत आईआईटीटीएम संस्था के निदेशक के घर काम करने वाला 43 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित हैं। इसी तरह जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी में 9 सितम्बर तक ड्यूटी करने वाली 28 वर्षीय महिला व आईसोलेशन में ड्यूटी करने वाले 25 वर्षीय जूनियर चिकित्सक, नूरगंज निवासी 53 वर्षीय निजी चिकित्सक समेत मुरार जिला अस्पताल में पस्थ 62 वर्षीय बॅायोकेमिस्ट भी संक्रमित हैं। उधर स्मार्ट सिटी कार्यालय में पदस्थ 38 वर्षीय एकाउंटेंट, आरटीओ के निजी वाहन का 36 वर्षीय चालक, एमपीईवी में वाहन चालक, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सुपरवाइजर को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7562 पहुंच गई है। शुक्रवार को 155 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंचे।
चार गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित
रिपोर्ट में मुरार जिला अस्पताल के जच्चा खाने में भर्ती चार गर्भवती महिलाओं को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इन महिलाओं की जांच प्रसव से पूर्व कराई गई थी। इसी के चलते महिलाओं को जच्चा खाने से शिफ्ट किया गया। वहीं एटीएस में पदस्थ 40 वर्षीय उप निरीक्षक, बेटा व पत्नी, एलपीजी प्लांट मालनपुर में पदस्थ 33 वर्षीय इंजीनियर, सिटी सेन्टर स्थित एचडीएफसी बैंक के 41 वर्षीय शाखा प्रबंधक, बारादरी एसबीआई बैंक का 58 वर्षीय बाबू, थाटीपुर एसबीआई बैंक के 57 वर्षीय कैशियर, जीवाजी विश्वविद्यालय में मुरार निवासी महिला अतिथि शिक्षक, मंघाराम फैक्ट्री का ऑपरेटर व निजी फार्मा कम्पनी का एम.आर. भी संक्रमित हैं।
114 पहुंचा संक्रमण से मौतों का आंकड़ा
दाल बाजार निवासी 70 वर्षीय राधेश्याम गुप्ता को कोरोना संक्रमण के चलते परिजनों ने 10 सितम्बर को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह 8.20 बजे उनकी मौत हो गई। इसी तरह समाधिया कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय श्रीचंद को भी 24 अगस्त व पान पत्ते की गोठ निवासी 70 वर्षीय अशोक को भी 26 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। जिन्होंने उपचार के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी में भर्ती धौलपुर निवासी 45 वर्षीय राजीव परमार की भी कोरोना से मृत्यु हुई है। इन मौतों के बाद जिले में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 114 पहुंच गया है।
टीबी वार्ड में भर्ती हुए पांच मरीज
जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी में पलंग फुल होने के बाद अब टीबी वार्ड को कोरोना वार्ड में बदल दिया गया है। इसी के चलते यहां पांच मरीज भर्ती भी किए गए। यहां कम से कम 35 कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया जा सकता है।