वैक्सीन के लिए चुनाव जैसी होगी तैयारियां, ग्वालियर प्रशासन ने कसी कमर

वैक्सीन के लिए चुनाव जैसी होगी तैयारियां, ग्वालियर प्रशासन ने कसी कमर
X

Demo Pic

एप में दर्ज हो रहे नाम

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन आने के संकेत मिलने से जहां लोगों को उम्मीद की किरण जागी है वहीं प्रशासन भी इसकी तैयारी में जुट गया है। संभवत: नए साल में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए चुनाव जैसी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना वैक्सीन को कहां रखा जाएगा और किस तरह से इसका उपयोग किया जाएगा इसको लेकर जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन किया। जिलाधीश ने सीएमएचओ को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना वैक्सीन को रखने से लेकर उसके टीका लगाने तक की व्यवस्था इस तरह करें जिस तरह प्रशासन चुनाव के समय तैयारियां करता है। जिला प्रशासन ने वैक्सीन के लिए भी उसी तरह कमर कस ली है।

बताया गया कि पहले चरण में जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी के नाम पोर्टल में दर्ज किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर समिति का गठन भी हो चुका है। जिला स्तर में वैक्सीन स्टोर पूरे तरीके से तैयार हो चुका है। इसी तरह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए तैयारियां की गई हैं। बताया गया कि इसके लिए लगातार भोपाल स्तर से निर्देश मिल रहे हैं।

टीकाकरण में लगेंगी टीमें

मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन आने की संभावना के चलते टीकाकरण के लिए शुरुआत में टीमें लगाई जाएंगी। वैक्सीनेटरों को जल्द ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में जरूरत के अनुसार टीकाकरण की टीमें बढ़ा दी जाएगी।

कोविन एप में दर्ज हो रही जानकारी

लोगों तक टीका आसानी से पहुंच सके, इसके लिए केंद्र सरकार के एप 'कोविन एपÓ में सभी के डाटा भेजे जा रहे हंै। इसमें डाटा एकत्र हो जाएगा कि किसे टीका लगा है, कितना खरीदा गया, कितना वितरण हुआ और कितना भंडारण हुआ। साथ ही ये वैक्सीन प्राप्तकर्ता को पहले से सूचित भी कर देगा।

इनका कहना है

हमारी ओर से वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पहले चरण में 11 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के नाम कोविन एप में दर्ज कराए जा रहे हैं।

डॉ. मनीष शर्मा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

Tags

Next Story