विकास यात्रा में खुली निगम की पोल, गंदगी से पटी पड़ी नालियां, शौचालय के पास लगे कचरे के ढेर

विकास यात्रा में खुली निगम की पोल, गंदगी से पटी पड़ी नालियां, शौचालय के पास लगे कचरे के ढेर
X
जिलाधीश ने निगम कर्मचारियों की लगाई फटकार, बोले मैं दुबारा देखने आउंगा

ग्वालियर,नसं.। शहर की चारों विधानसभाओं में पिछले तीन दिनों से विकास यात्राएं निकाली जा रही है। जिन मार्गो से विकास यात्राएं निकलनी है उन मार्गो को एक दिन पहले ही चमका दिया जा रहा है। लेकिन बुधवार को विकास यात्रा के चौथे दिन पर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड 38 में नगर निगम की पोल उस समय खुल गई जब जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधीश अक्षय सिंह गोल पहाडिय़ा क्षेत्र में पहुंचे तो देखा तो गंदगी से नालिया पटी पड़ी है, शौचालयों के पास कचरे के ढरे लगे हुए है। यह देख जिलाधीश का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने वहां मौजूद सभी निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की क्लास ले डाली। जिलाधीश श्री सिंह ने क्या कहा...

मुझे तो यहां पर लगे कचरे के ढरे को देखकर समझ में आता है कि ये सफाई कल की है या नहीं पहले की। जिन नालियों को हमने देखा देखा वो कई दिनों से साफ नहीं हुई है। क्यूं भई हमे तो ऐसा लगता है कि हमारा अमला न भी होता। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जिस घर मे एक ही बार में चार लोग मर जाते है वो दुनिया भी तो चलती ही रहती है। अगर हमारे सफाई कर्मी 15 दिन के काम नहीं करें तो भी इससे बुरा नही होगा। जैसा की आज यहां देखने को मिल रहा है।

नाटक नोटंकी, जोनल अधिकारी डिप्टी कमिशनर किस काम के। श्री सिंह सफाई कर्मचारियों से कहते है कि गौर से जो कह रहा हूं वो सुनो एक तो जो ये गाड़ी घूम रही है इसमें और भी लोग लगाओं, कुछ भी कहो आप लोगों का अधूरा प्रयास है।

कर्मचारियों से उन्हानें कहा कि कहीं भी न तो चूना डला है, कोई पाउडर नहीं डाला है। नालियां चौक थी तो क्लोरिन डाला होता। उन्होनें कहा कि मुझे लिखा पड़ी के लिए मजबूर मत करो, लाओं फावड़ा मैं खुद सफाई करता हूं। कर्मचरियों से कहा कि 25 के बाद मैं फिर यहां पर आउंगा।

जिस दिन यात्रा आए उस दिन सुबह से निकलो

जिलाधीश श्री सिंह ने कचरे के ठिए हटाओ, दीवार लेखन करो। गाड़ी घुमाओं, सफाई कराओ। जिस दिन यात्रा आए उस दिन सुबह से ही टीम के साथ निकलो। शा.मा. विद्यालय बिजलीघर रोड गोल पहाडिय़ा का निरीक्षण कर बच्चों से पढाई की जानकारी ली और बच्चों को मेहनत से पढाई के लिए प्रेरित किया।

ये शामिल रहे विकास यात्रा में

सभापति मनोज सिंह तोमर, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता यात्रा प्रभारी प्रहलाद भारती, पूर्व सभापति श्री राकेश माहोर, हरीश मेवाफरोश, नीलिमा शिंदे, जवाहर प्रजापति, सतीश बोहरे, धर्मेन्द्र कुशवाह, सुधीर गुप्ता शामिल थे। विकास यात्रा वार्ड 38 हीरा भूमिया मंदिर से प्रारंभ होकर राजा गैस गोदाम, ओम सांई नगर, अयोध्या नगरी, बेलदारपुरा, लाल कुंवर का पुरा, गिरराज कॉलोनी, कुम्हारों का मोहल्ला पिप्पल चौक, बिजली घर रोड़, नवग्रह कॉलोनी नम्बर 02 से ए.बी. रोड़ हीरा भूमिया मंदिर पर पंहुची जहां विकास यात्रा का समापन किया गया।

बच्चे नहीं दे पाए जानकारी तो शिक्षकों को लगाई फटकार

वार्ड 38 में विकास यात्रा के दौरान जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने शा.मा. विद्यालय बिजलीघर रोड गोल पहाडिय़ा एवं एक अन्य विद्यालय का निरीक्षण किया तथा बच्चों से चर्चा की। चर्चा के दौरान जब बच्चे जानकारियां नहीं दे पाए तो शिक्षकों को फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story