ग्वालियर में अवैध कॉलोनियों पर चला निगम का पंंजा, सडक़ों सीवरों को उखाड़ा
ग्वालियर। शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में दंबंगों द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रहीं कालोनियों पर बुधवार को जिला प्रशासन और नगर निगम का बुलडोजर चला। इस दौरान ग्राम पिपरौली, छोंड़ा और केदारपुर में कार्रवाई करते हुए अवैध कालोनियों में बनाई गईं सडक़ों, सीवर, बाउंड्रीवाल और भूखंडों की नींव हटाई गई। इसके अलावा कॉलोनाइजरों साफ शब्दों में समझा दिया है कि वे अवैध रूप से कालोनी न काटें, अन्यथा उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद ऊषा गिर्राज सिंह गुर्जर ने निगमायुक्त से की शिकायत की थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। जिस पर निगमायुक्त हर्ष सिंह ने नगर निवेशक पवन सिंघल को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गुरुवार को जिला प्रशासन के अमले के साथ नगर निगम की भवन शाखा और मदाखलत अमला शिवपुरी लिंक रोड के पास मौजूद गांवों में काटी जा रहीं अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचा। सहायक नगर निवेशक महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण विधानसभा के वार्ड 66 में ग्राम पिपरौली रामबाबू कुशवाह पुत्र सुमेर सिंह, जीतू कुशवाह आदि द्वारा सर्वे क्रमांक 413/1/ आदि पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। निगम अमले द्वारा कालोनी की सडक़, विद्युत पोल, सीवर, बाउंड्रीवाल, भूखंडों की नींव हटाने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार ग्राम छोंडा में बैलाहिल इंफ्राटेक के कालोनाइजर रविशंकर शर्मा, अजय सिंह आदि द्वारा सर्वे क्रमांक 52/2, 62, 63, 65, 67/1, 70/2 आदि पर कालोनी विकसित की जा रही थी। यहां भी निगम के अमले ने तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की। कार्रवाई में भवन अधिकारी राजीव सोनी व वीरेंद्र शाक्य, भवन निरीक्षक अमित साहू, निगम पटवारी सतेंद्र श्रीवास्तव, मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान, मदाखलत बल एवं पुलिस बल थाना झांसी रोड उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम केदारपुर के सर्वे क्रमांक 80 में अवैध कालोनी निर्माण हटाया गया। स्थल से पक्की सीसी सडक़ एवं बाउंड्रीवाल का अतिक्रमण हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान, भवन अधिकारी पवन शर्मा, जोनल आफिसर विपिन दुबे, राजस्व निरीक्षक मिथिलेश शर्मा, पटवारी अनूप परमार एवं ज्योति साहू आदि उपस्थित रहे।