पार्षद की 1 साल 11 महीने की भतीजी की दर्दनाक मौत, दादा-दादी के साथ सोई थी सानवी, रात 2 बजे पहुंची हाईवे

पार्षद की  1 साल 11 महीने की भतीजी की दर्दनाक मौत, दादा-दादी के साथ सोई थी सानवी, रात 2  बजे पहुंची हाईवे
X
पार्षद बलवीर सिंह की भतीजी 14-15 अगस्त की दरमियानी रात 2 बजे घर के आंगन में दादी के साथ सो रही थी मासूम नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी जाँच में पता चला ट्रक की टक्कर से मौत हुई।

ग्वालियर। आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहना के टीकला में 1 साल 11 माह की मासूम (सानवी) की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी। 14-15 अगस्त की दरमियानी रात 2 बजे घर के आंगन में दादी के साथ सो रही मासूम जब नहीं मिली तो गांव में हंगामा मच गया। बच्ची का चाचा बलवीर सिंह पार्षद है। कुछ ही मिनट में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी घाअीगांव संतोष पटेल सहित कई अफसर गांव पहुंच गए। पुलिस को अपरहण का मामला लगा, क्यूंकि इतनी छोटी बच्ची खुदसे कैसे कहीं जा सकती थी। पुलिस अलर्ट होकर सर्चिंग कर दी तो करीब ढाई घंटे बाद घर से 100 मीटर दूर हाईवे पर सानवी मासूम मृत मिली।

उसकी चोट देखकर पुलिस ने पार्षद के घर पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें मासूम घर से निकलती नजर आ रही थी।

घर में सभी की चहेती थी सानवी-


ग्वालियर के मोहना के टीकला इलाके में आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे (शिवपुरी लिंक रोड) पर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। असल मे टीकला से पार्षद बलवीर सिंह की भतीजी और उनके भाई संदीप पुत्र बद्रीप्रसाद प्रजापति की 1 साल 11 माह की बेटी सानवी घर में सभी की चहेती थी। संदीप की पत्नी कैंसर हास्पिटल ग्वालियर में स्टाफ नर्स है। संदीप का ईंट भट्‌टा है। रात को बच्ची अपने दादी-दादा के साथ आंगन में सोती थी। 14-15 अगस्त की रात 2 बजे बच्ची दादा-दादी के पास से कब गायब हो गई पता ही नहीं चला। जब 3 बजे संदीप के पिता की नींद खुली तो उन्होंने बच्ची को वहां नहीं देखा तो परेशान हो गए। संदीप को नींद से जगाकर बताया। इसके बाद गांव में बच्ची की तलाश शुरू हो गई। इतनी छोटी बच्ची खुद कहीं जा नहीं सकती थी इसलिए मामला अपहरण का भी लगा। जिस कारण तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो मामला गंभीर समझते हुए तत्काल बच्ची की तलाश शुरू कर दी। सारे पॉइंट अलर्ट कर दिए गए।

ढाई घंटे बाद 100 मीटर दूर हाइवे पर दूसरी ओर पड़ी मिली मासूम-

अभी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि सुबह 5:30 बजे हल्का उजाला होने पर मासूम सानवी घर से करीब 100 मीटर दूर हाइवे पर अपोजिट साइड पर मृत पड़ी मिली है। मासूम सानवी हाइवे पर यहां तक कैसे आ गई। कहीं बच्ची को कोई उठाकर तो नहीं ले गया था। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

CCTV फुटेज हाइवे पर खुद जाते दिखी, ट्रक से टकराते दिखी-

जब पुलिस ने सानवी के चाचा पार्षद के घर में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उससे सारी तस्वीर साफ हो गई। बच्ची खुद ही गेट खोलकर जाते हुए दिख रही है। वह पहले घर से निकलती है। उसके बाद हाइवे की तरफ दौड़ती हुई जाती है। डिवाइडर तक पहुंचती है और फिर लौटकर आती है। इसके बाद वह फिर जाती है और इस बार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच जाती है और यहीं एक ट्रक से कट लगने से उसकी मौत हो जाती है।

दादी के साथ जाती थी हाइवे क्रॉस करके-

एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया कि CCTV फुटेज से पूरी कहानी साफ हो गई है। उन्होंने बताया कि हाइवे के दूसरी तरफ भी बच्ची के रिश्तेदारों के घर हैं। अक्सर वह अपनी दादी के साथ हाइवे क्रॉस कर जाती थी। इसलिए वह बाहर निकलते ही हाइवे की तरफ चली गई और हादसे का शिकार हो गई।

Tags

Next Story