विद्यार्थियों की अभिरुचि जानने के लिए प्रत्येक छात्र की काउसंलिंग की जाए

विद्यार्थियों की अभिरुचि जानने के लिए प्रत्येक छात्र की काउसंलिंग की जाए
X

ग्वालियर, न.सं.। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री क्रियावत के निर्देशानुसारविद्यार्थियों की अभिरुचि तथा अभिक्षमता परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु विषय चयन को लेकर छात्रों के कैरियर, कॉलेज एवं प्रवेश के संबंध में गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी द्वारा समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्राचार्य एक रजिस्टर का संधारण करें, जिसमें कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्रों को काउंसलिंग की जाए और उनकी रुचि के अनुसार विषय दिलाने में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। एडीपीसी ए.के. दीक्षित द्वारा मध्य प्रदेश केरियर गाइर्डेंस पोर्टल के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के 62 सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य और 124 शिक्षकों को ऑनलाइन सिस्को वेबैक्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Tags

Next Story