स्कूटी से किया 1156 किमी का सफर, अब प्लेन से होगी वापसी

स्कूटी से किया 1156 किमी का सफर, अब प्लेन से होगी वापसी
X

ग्वालियर। गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से झारखण्ड से ग्वालियर तक का सफर करने वाले धनंजय मांझी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है।परीक्षा दिलाने के लिए झारखंड से ग्वालियर का सफर स्कूटी से तय करने वाले धनंजय मांझी और उनकी पत्नी सोनी की वापसी अब प्लेन से होगी। अडानी फाउंडेशन धनंजय और सोनी के परीक्षा के लिए इस जज्बे को देखते हुए वापसी का सफर सुगम बनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए अडानी फाउंडेशन ने दोनों की वापसी के लिए हवाई टिकट भेजे है।

ग्वालियर - झारखण्ड के मध्य सीधे हवाई सेवा उपलब्ध ना होने के चलते दंपति हैदराबाद होते हुए रांची जायेंगे। जहां से वह बस द्वारा अपने गांव पहुंचेंगे। दंपति की स्कूटी को भी उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी अडानी फाउंडेशन ने ली है। बता दें की धनंजय मांझी अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी को डीएलएड की परीक्षा दिलाने के लिए 1156 किमी का सफर तय करा कर ग्वालियर आये थे।










Tags

Next Story