MP News: सौरभ शर्मा की मौसेरी बहन पर शिकंजा, कृति रजौरिया के बैंक खातों की भी होगी जांच, वित्त विभाग को कार्रवाई के निर्देश

Sourabh Sharma Case
X

Sourabh Sharma Case 

ग्वालियर: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लोकायुक्त और ED द्वारा रिमांड पर लिया गया है। अब सौरभ के करीबी लोगों को भी रिमांड के बाद जांच के दायरे में लाया गया है। इसी बीच आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने सौरभ की मौसेरी बहन कृति रजौरिया की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य जांच एजेंसियों से की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए वित्त विभाग को निर्देश जारी किए हैं।

कृति रजौरिया के बैंक खाते और संपत्ति की जांच की मांग

नई जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा के करीबी सहयोगी चेतन गौर, शरद जायसवाल और अन्य लोगों के पास काली कमाई से खरीदी गई संपत्तियों का पता चला है। RTI एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि भोपाल स्थित NLIU संस्थान में कार्यरत शासकीय लोकसेवक कृति रजौरिया ( विनय हासवानी की पत्नी ) उनकी काली कमाई और संपत्ति के लेन-देन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस मामले में कृति रजौरिया के बैंक खातों, वार्षिक संपत्ति और इनकम टैक्स रिटर्न की विस्तृत जांच करने की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान

सौरभ शर्मा के परिवहन विभाग में कार्यकाल के दौरान कृति रजौरिया की विशेष जांच की जाएगी। इस मामले पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। संकेत साहू को मिले एक रिवर्ट ईमेल में बताया गया कि उनकी शिकायत पर वित्त विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।

RTI एक्टिविस्ट क्या कुछ कहा

विनय हासवानी की पत्नी कृति राजोरिया के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि कृति और विनय के बीच व्यवसायिक रिश्ते और संपत्ति के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद चल रहे हैं। RTI एक्टिविस्ट ने बताया है कि विनय हासवानी के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है और उनकी चल और अचल संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। पूर्व में लोकायुक्त समेत कई जांच एजेंसियों को इन संपत्तियों और लेन-देन की शिकायत की जा चुकी है। इसके अलावा, ED की टीम ने विनय के बिजनेस पार्टनर के. के. अरोरा के ग्वालियर स्थित घर में भी छापेमारी की थी। इस मामले में अब तक कई पहलुओं की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story