क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने 62 लीटर अवैध शराब की जप्त, महाराजपुरा से पकड़ा तस्कर
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना महाराजपुरा क्षेत्रांतगर्त ग्राम भटपुरा पदमपुर खेरिया में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे से अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर एडिशनल एसपी (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा ने क्राईम ब्रांच की टीम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
ऐसे पकड़े तस्कर-
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार ने क्राईम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताये स्थान ग्राम भटपुरा पदमपुर खेरिया में कार्यवाही करने पहुंचे। जहां पाया की वहा एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग व सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये बैठा दिखा। जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछने पर उसने खुद को ग्राम भटपुरा पदमपुर खेरिया थाना महाराजपुरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा उसके पास रखी प्लास्टिक की बोरी व पिट्ठू बैग को खोलकर देखा तो प्लास्टिक की बोरी में देशी मदिरा प्लेन के 305 क्वाटर व पिट्ठू बैग में देशी मदिरा मसाला के 40 क्वाटर व 590 रूपये नगद रखे हुये मिले। उस व्यक्ति से शराब के संबंध में वैध लायसेंस माँगा गया तो उसके पास कोई वैध लायसेंस नही था । इसपर पुलिस टीम द्वारा उस तस्कर के पास से 345 क्वाटर देशी शराब व शराब बिक्री की नगद राशि कुल 590 रूपये को विधिवत जप्त कर तस्कर के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में आबकारी एक्ट धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरुका -
305 क्वाटर प्लेन शराब, 40 क्वाटर देशी मसाला शराब, कुल 62 बल्क लीटर अवैध शराब, 590/- रूपये नगद कुल कीमती 24,015/- रूपये।