सामान्य ओपीडी में उमड़ी भीड़, मिटी दूरियां, 1584 मरीजों ने बनवाए पर्चे
ग्वालियर, न.सं.। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को सामान्य ओपीडी खुली तो मरीजों की भीड़ के बीच दूरियां मिट गईं। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के बीच सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए माधव डिस्पेंसरी में कुर्सियों में रस्सी बांधकर बेरिकेड्स लगाए थे। लेकिन यह इंतजाम मरीजों की भीड़ के बीच नाकाफी साबित हुए। भीड़ के कारण कुर्सियां अपने स्थान से हटीं तो रस्सियां भी खुल गईं, जिससे मरीजों के बीच दूरी भी खत्म हो गई। हालांकि चिकित्सकों ने मास्क, ग्लब्स व चस्मा पहन रखा था। हर विभाग के बगल से टेबल लगाकर स्टाफ ने मरीज से दूरी बनाकर पर्चा चढ़ाने की व्यवस्था कर रखी थी।
सोमवार को 1584 मरीज ओपीडी में दिखाने आए। इनमें से 60 मरीज कोल्ड ओपीडी दिखाने आए। सेंट्रल विंडो प्रभारी का कहना है कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए माधव डिस्पेंसरी मे 10 विंडो पर्चे बनाने के लिए चलानी पड़ी।