01 जनवरी 2021 से दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा समय

01 जनवरी 2021 से दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन का बदलेगा समय
X
-10 से पटरी पर दौडग़ी बैंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस

ग्वालियर,न.सं.। ट्रेन नंबर 02721/02722 हैदराबाद हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस पूर्ण आरक्षित ट्रेन को अब संशोधित समय-सारणी के साथ चलाया जाएगा। एक जनवरी से ट्रेन नई समय सारणी के साथ चलेगी।

गाड़ी सं. 02721 हैदराबाद से रात्रि 11 बजे रवाना होगी। ट्रेन सिकंदराबाद, भोंगिर जन्गाओ, काजीपेट, रामागुंडम, मंचेरल, बेल्लाम्पल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, वरोरा, सेवाग्राम, अजनी, नागपुर, पान्धुरना, मुलताई, आमला, बैतूल, घोरादोंग्री, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, मंदी बमोरा, बीना ठहराव लेते हुए अगले दिन झांसी मंडल के रात्रि 10 बजकर 44 मिनट पर ग्वालियर व सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं. 02722 निजामुद्दीन से रात्रि 10 बजकर 50 मिनट पर ग्वालियर के लिए रवाना होगी। ट्रेन सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी सं. 02691 बेंगलूरु-नई दिल्ली राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 10 जनवरी से अग्रिम सूचना तक परिवर्तित समय से किया जाएगा। इसी प्रकार गाड़ी संं. 02692 नई दिल्ली-बेंगलूरु राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 13 दिसमबर से किया जाएगा। ट्रेन बेंगलूरु से समय रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन की रात्रि 1 बजकर 19 मिनट पर ग्वालियर पहुंचकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में निजामुद्दीन से शाम 7 बजकर 50 मिनट पर ग्वालियर के लिए रवाना होगी। ट्रेन रात्रि 11 बजकर 8 मिनट पर ग्वालियर पहुंचकर अगले दिन सुबह 5 बजकर 20 मिनट बजे बेंगलूरु स्टेशन पहुंचेगी।

Tags

Next Story