दाताबंदी छोड़ दिवस : निगमायुक्त पहुंचे गुरूद्वारे, सेवादारों से की मुलाकात
ग्वालियर। ग्वालियर के किला स्थित दाताबंदी छोड़ गुरूद्वारे पर 12 से 14 अक्टूबर तक दाताबंदी छोड़ दिवस का आयोजन होना है। इसे देख निगमायुक्त हर्षसिंह ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही गुरूद्वारे के सेवादारों से मुलाकात कर सीवरेज-पेयजल के साथ अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंगलवार को दाताबंदी छोड गुरूद्वारे पर तीन दिवसीय कार्यक्रम को बेहतर और जीरो वेस्ट इंवेंट के रूप में मनाने के लिए निगमायुक्त ने गुरूद्वारे के सेवादारों से मुलाकात कर साफ सफाई, लाईटिंग और सीवरेज सफाई के निर्देश दिए। साथ ही गुरूद्वारे में चलने वाले लंगर को देखा और बनाने का तरीका भी देखा। क्योंंकि गुरूद्वारे पर लंगर जीरो वेस्ट इंवेंट के रूप में वितरित किया जाता है और वहां किसी भी प्रकार का कचरा नहीं निकलता है। वहीं भोजन थाली, कटोरी और पेयजल स्ट्रील के गिलास में देकर बर्तनों की सफाई भी सेवादारों द्वारा की जाती है।