नवरात्रि से दीपावली तक योग ही योग, व्यापारियों को अच्छी खरीदारी की आस
ग्वालियर, न.सं.। नवरात्रि से लेकर दीपावली तक एक के बाद एक त्यौहार लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में व्यापारियों और खरीदारों के लिए खुशखबरी यह भी है कि त्यौहारों के अलावा नवरात्रि से लेकर दीपावली तक लगातार सर्वार्थसिद्धि योगों का संयोग भी बन रहा है। इन संयोगों से बाजारों में अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है। इसके साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलने वाला है क्योंकि इस दौरान लोगों द्वारा कई कार्यों को कराया जाता है। साथ ही हाथ से बनी वस्तुओं की मांग भी बढ़ जाती है।
ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि अब नवरात्रि से दीपावली तक सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि व रवि योग बनने जा रहे हैं जो बाजारों को गुलजार करेंगे। यह योग जनता को रोग और भय से मुक्ति भी दिलाएंगे, जिन्हें लोग खुद महसूस करेंगे। इन योगों में की जाने वाली खरीदारी लोगों को शुभ फल प्रदान करने वाली है। इन योगों के बीच सगाई, ग्रह प्रवेश, नींव भराई व अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।
नवरात्रों से प्रारंभ होने वाले योग
- अक्टूबर माह में 19, 23, 24, 29 और 30 तारीख को सर्वार्थसिद्धि योग हैं।
- नबम्बर माह में 2, 4, 5, 6, 8, 11, 14 और 16 तारीख को सर्वार्थसिद्धि योग हैं।
- रवि योग अक्टूम्बर में 18, 20, 24, 29 और नवम्बर माह में 5, 7 और 17 तारीख को यह योग हैं।
- रवि पुष्य योग दीपावली से पहले 8 नवंबर को है।
- विजयादशमी का अबूझ मुहूर्त 25 अक्टूबर को है।
घट स्थापना सर्वार्थसिद्धि योग में होगी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 17 अक्टूबर को नवरात्रि की घट स्थापना सर्वार्थसिद्धि योग में होगी। नवरात्रि के दौरान 19, 23 और 24 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि योग आएंगे। रविसिद्धि महायोग 18 व 24 अक्टूबर को रहेंगे। 19 अक्टूबर को द्विपुष्कर, 20 को सौभाग्य योग व 21 अक्टूम्बर को ललिता पंचमी, बुधवार, सोभन योग का दुर्लभ संयोग प्राप्त होगा।
इस योग में विशेष सफलता मिलती है
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस योग में किसी काम का आरम्भ करने से उसमेें विशेष सफलता मिलती है। जब कोई विशेष मुहूर्त नहीं बनता तो उपरोक्त योग के समय शुभ, लाभ, अमृत की चौघडिय़ा के साथ करने से सफलता मिलती है। राजकीय, व्यापारिक, मैत्री, चुनाव, लेखन, परीक्षा व अन्य कार्यो के लिए विशेष शुभ है।
अक्टूबर व नवम्बर माह में पडऩे वाले त्यौहार
- 17 अक्टूबर शनिवार को नवरात्रि पर पूजन सामाग्री, हाथ से बनी माता की प्रतिमाएं एवं भवन आदि की खरीदारी होगी।
- 25 अक्टूबर रविवार को दशहरा होने से वाहन व नए घर आदि की अच्छी खरीदारी होगी।
- 4 नवंबर बुधवार को करवाचौथ का त्यौहार होने से महिलाओं द्वारा अधिकतर सेक्टरों में बहुत अच्छी खरीदारी की जाती है।
- 13 नवम्बर को धनतेरस होने से रियल स्टेट, स्वर्ण और बर्तन बाजार आदि सेक्टरों में जबरदस्त खरीदारी होती है।
- 14 नवम्बर दीपावली के दिन भी अधिकतर सेक्टरों में अच्छी खरीदारी होती है।