23 नवंबर को जागेंगे देव, शुरू होगा विवाहों का सिलसिला

X
By - Digital Desk |17 Nov 2023 6:15 AM IST
Reading Time: इस दिन गन्नों की पूजा कर भगवान को जगाया जाएगा।
ग्वालियर, न.सं.। पांच माह की निद्रा के बाद भगवान विष्णु 23 नवंबर देवउठनी ग्यारस को जागने जा रहे हैं। इसी के बाद से विवाहों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस दिन गन्नों की पूजा कर भगवान को जगाया जाएगा।
समय कितना भी बदल चला हो लेकिन लोग आज भी ज्योतिष मुहुर्त के अनुसार विवाह आदि करते हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया इस वर्ष में दो श्रावण मास होने से चातुर्मास काल चार माह की जगह पांच माह का रहने से पिछले 23 जून से 27 नवम्बर तक विवाह के कोई भी मुहूर्त नहीं थे। लेकिन देवउठान के बाद विवाह आदि शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 27,28,29 नवंबर में विवाह मुहुर्त है। इसके बाद दिसंबर में 7 और 15 को दो ही विवाह मुहुर्त हैं।
Next Story